बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सीनियर चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है.. (Chetan Sharma Twitter)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के आस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में विफल रहने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को कड़ा फैसला करते हुए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली 4 सदस्यीय सीनियर सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया. इसके साथ ही बीसीसीआई ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्होंने सीनियर पुरुष टीम के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. बीसीसीआई ने यह भी कहा कि आवेदन जमा करने की समय सीमा 28 नवंबर को शाम 6 बजे है.
बीसीसीआई की सीनियर ने सेलेक्शन कमेटी का नेतृत्व चेतन शर्मा कर रहे थे. अब चयन समिति में चेतन शर्मा के अलावा चार और सदस्य हरविंदर सिंह (सेंट्रल जोन), सुनील जोशी (साउथ जोन) और देबाशीष मोहंती (ईस्ट जोन) भी बाहर हो जाएंगे.
टीम इंडिया के आस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद अभियान समाप्त हो गया था. इसे देखते हुए बीसीसीआई ने कड़ा फैसला करते हुए सीनियर सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर नए आवेदन आमंत्रित करने का ऐलान किया है. चेतन शर्मा के कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट चरण में नहीं पहुंच पाई थी. इसके अलावा वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हार गई थी.
वाशिंगटन सुंदर को चोट ने क्रिकेट से कर दिया था दूर, क्यों नहीं खेलते फुटबॉल? कर दिया खुलासा
🚨NEWS🚨: BCCI invites applications for the position of National Selectors (Senior Men).
Details : https://t.co/inkWOSoMt9
— BCCI (@BCCI) November 18, 2022
बेहद कम रहा चयनकर्ताओं का कार्यकाल
चेतन (उत्तर क्षेत्र), हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) का राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में कार्यकाल बहुत कम दिन का रहा, इनमें से कुछ की नियुक्ति 2020 तो कुछ कि 2021 में की गई थी. एक सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता का कार्यकाल अमूमन चार साल का होता है और उसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. अभय कुरूविला का कार्यकाल समाप्त होने के कारण पश्चिम क्षेत्र से कोई चयनकर्ता नहीं था.
पीटीआई ने 18 अक्टूबर को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक के बाद खबर दी थी कि चेतन को बर्खास्त किया जा सकता है. बीसीसीआई ने शुक्रवार को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं (सीनियर पुरुष) के लिए आवेदन मंगाए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Chetan Sharma, Roger Binny, Rohit sharma, Sourav Ganguly, Virat Kohli