होम /न्यूज /खेल /बेन स्टोक्स आखिरी वनडे में हुए इमोशनल, तालियां बजीं तो आंखों से बह निकले आंसू - Video

बेन स्टोक्स आखिरी वनडे में हुए इमोशनल, तालियां बजीं तो आंखों से बह निकले आंसू - Video

बेन स्टोक्स ने अपने करियर का आखिरी वनडे मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट मैदान पर खेला. (AFP)

बेन स्टोक्स ने अपने करियर का आखिरी वनडे मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट मैदान पर खेला. (AFP)

Ben Stokes Last ODI: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरहम के चेस्टर ली स्ट्रीट में सीरीज का पहला वनडे बेन स्टोक्स के ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अपने करियर के आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में स्टोक्स बेहद भावुक हो गए
बेन स्टोक्स के सम्मान में स्टेडियम में बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाईं
स्टोक्स टेस्ट टीम के कप्तान हैं, वह टी20 और टेस्ट खेलते रहेंगे

नई दिल्ली. इंग्लैंड के धुरंधर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स मंगलवार को अपने करियर का आखिरी वनडे (Ben Stokes Last ODI) अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरे. बड़ी संख्या में उनके फैंस स्टेडियम में मौजूद थे. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरहम के चेस्टर ली स्ट्रीट में सीरीज का पहला वनडे (ENG vs SA 1st ODI) स्टोक्स के करियर का आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रहा.

31 साल के बेन स्टोक्स जब अपने इस घरेलू मैदान में फील्डिंग के लिए उतरे तो बेहद भावुक हो गए. उनकी आंखों से झर-झरकर आंसू बहने लगे. टीम के साथी खिलाड़ियों ने भी उन्हें गले लगाया. इतना ही नहीं, तालियां की गड़गड़ाहट और दर्शकों का शोर काफी देर तक बरकरार रहा.

यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

इंग्लैंड क्रिकेट ने स्टोक्स से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. 36 सेकेंड के इस वीडियो को ट्विटर पर 1.5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. स्टोक्स के सम्मान में स्टेडियम में बैठे दर्शक तालियां बजाते नजर आए. वहीं, कुछ बच्चे झंडे थामे मैदान में खड़े थे. पहले स्टोक्स उतरे और उनके बाद टीम के बाकी खिलाड़ी फील्डिंग के लिए आए.

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 333 रन बनाए. रासी वैन डेर डुसेन ने शतक जमाया. उन्होंने 117 गेंदों पर 10 चौकों की बदौलत 133 रन बनाए. वहीं, ऐडन मार्कराम ने 61 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 77 रन का योगदान दिया. लियाम लिविंगस्टोन ने 2 विकेट लिए. बेन स्टोक्स महंगे साबित हुए और उन्होंने 5 ओवर में 44 रन लुटाए.

Tags: Ben stokes, England Cricket, England vs south Africa, Hindi Cricket News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें