बेन स्टोक्स बीते कुछ समय से पहले ही आईपीएल से दूरी बनाए हुए हैं. (AFP)
नई दिल्ली. बीते साल आईपीएल टूर्नामेंट को गच्चा देने वाले इंग्लैंड की टीम के टेस्ट कप्तान इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. चेन्नई फ्रेंचाइजी उन्हें महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी बनाने पर विचार कर रही है. इन सब से परे स्टोक्स के मन में एक अलग ही खिचड़ी पक रही है. इंग्लिश कप्तान एक बार फिर अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी को गच्चा देने का मन बना चुके हैं. खबरों की मानें तो स्टोक्स पूरे टूर्नामेंट के दौरान उपलब्ध नहीं रहेंगे. बताया जा रहा है कि आगामी एशेज सीरीज और आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम के एकमात्र टेस्ट मैच के चलते स्टोक्स आईपीएल के पूरे सीजन में उपलब्ध नहीं रहेंगे. वो अपनी टीम को छोड़कर जल्द वापस स्वदेश लौट सकते हैं.
इंग्लैंड की टीम के पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार एक जून से लॉर्ड्स के मैदान पर मेजबान देश को आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है. इससे चार दिन पहले यानी 28 मई को आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंच पाएगी या नहीं यह तो वक्त ही बनाएगा. बीसीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बेन स्टोक्स अपनी फ्रेंचाइजी को पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि वो अंतिम मैचों के दौरान उपलब्ध नहीं रहेंगे. अपनी नेशनल ड्यूटी के कारण वो ऐसा करेंगे.
कभी नहीं झुके धाकड़ कप्तान के कॉलर…कहां से आया अजहरुद्दीन का ये स्टाइल…क्या आप जानते हैं इसकी वजह?
आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड को अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 जून से एशेज सीरीज में उतरना है. स्टोक्स विभिन्न कारणों से पिछले आईपीएल में नहीं खेल पाए थे. उन्हें पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था.
स्टोक्स ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के फाइनल में पहुंचने के बावजूद भी वह इंग्लैंड के गर्मियों के व्यस्त कार्यक्रम की तैयारियों के लिए स्वदेश लौट जाएंगे. स्टोक्स से पूछा गया क्या वह आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलेंगे, उन्होंने कहा,‘‘ हां मैं खेलूंगा. मैं यह सुनिश्चित करना चाहूंगा उस मैच की तैयारी के लिए मैं खुद को पर्याप्त समय दूं.’’
इस ऑलराउंडर ने कहा कि वह आईपीएल में खेलने वाले इंग्लैंड की टेस्ट टीम के सदस्यों से भी परामर्श करेंगे कि वह एशेज की तैयारी के लिए क्या करना चाहते हैं. जो रूट, मार्क वुड, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, सैम कुरेन और हैरी ब्रूक का आईपीएल में खेलना तय है.
स्टोक्स ने कहा,‘‘मैं उनमें से प्रत्येक के साथ बात करूंगा और जानना चाहूंगा कि एशेज की तैयारियों के लिए वे क्या करना चाहते हैं क्योंकि वे पांच मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है और आपका यह जानना जरूरी है कि आपके साथी खिलाड़ी क्या चाहते हैं.’’
.
Tags: Ashes Series, Ben stokes, England vs Australia, IPL 2023
रणवीर सिंह से लेकर अक्षय कुमार तक, आज 1 हिट को तरस रहे 5 ऑल टाइम फेवरेट स्टार्स, चौंका देगा तीसरा नाम
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा