होम /न्यूज /खेल /IPL 2023: धोनी के पास लौट आया पुराना 'यार', 6 साल पहले साथ में मचाया था गदर, अब 5वां खिताब दूर नहीं

IPL 2023: धोनी के पास लौट आया पुराना 'यार', 6 साल पहले साथ में मचाया था गदर, अब 5वां खिताब दूर नहीं

IPL 2023 से पहले महेंद्र सिंह धोनी का पुराना साथी सीएसके के स्क्वॉड से जुड़ गया है. (CSK Instagram)

IPL 2023 से पहले महेंद्र सिंह धोनी का पुराना साथी सीएसके के स्क्वॉड से जुड़ गया है. (CSK Instagram)

IPL 2023 का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और डिंफेंडिंग चैंपियन गुजरात टायटंस के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा. इस मैच से ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

IPL 2023 का पहला मैच सीएसके और गुजरात सुपर जायंट्स के बीच होगा
महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके के खेमे से जुड़े दो धाकड़ खिलाड़ी

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को होगा. लीग के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टायटंस और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर होगी. सीएसके पिछले सीजन की नाकामी को भुलाकर इस बार चैंपियन जैसी शुरुआत करना चाहेगी. इसके लिए महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में पूरी टीम जमकर पसीना बहा रही है. अब धोनी का पुराना यार भी टीम से जुड़ गया है. इसके साथ धोनी 2017 में आईपीएल खेले थे और उनकी टीम फाइनल तक पहुंचीं थीं. यहां हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की, जो आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ गए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बेन स्टोक्स और मोईन अली की एक फोटो पोस्ट करते हुए ये जानकारी दी है कि इंग्लैंड के ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल के लिए टीम से जुड़ गए हैं. बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए आईपीएल 2023 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पर्स का बड़ा हिस्सा खर्च कर दिया था.

स्टोक्स को सीएसके ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पता चलता था है कि धोनी और सीएसके के टीम मैनेजमेंट को स्टोक्स पर कितना भरोसा है.

ये कोई पहला मौका नहीं है, जब धोनी और बेन स्टोक्स एक ही टीम की तरफ से खेलेंगे. इससे पहले, आईपीएल 2017 में भी ये दोनों धाकड़ खिलाड़ी राइजिंग पुणे सुपरजायंट की तरफ से खेले थे. उस सीजन में पुणे की टीम स्टीव स्मिथ की कप्तानी में फाइनल भी खेली थी. हालांकि, मुंबई इंडियंस ने एक रोमांचक मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हरा दिया था. स्टोक्स ने उस सीजन में 12 मैच में 1 शतक और एक अर्धशतक की मदद से 316 रन ठोके थे. वहीं, धोनी ने भी 16 मैच में 290 रन बनाए थे.

गर्लफ्रेंड संग मैच देखने गया था युवक, कंगारुओं ने करा दिया डेब्यू, मैदान पर हुआ कुछ ऐसा फिर नहीं मिला मौका

क्या भारत भुगत रहा राहुल द्रविड़ के गलती की सजा? पूर्व गेंदबाज से नहीं लेना चाहते थे अनुभव, हुआ खुलासा

अब बेन स्टोक्स और धोनी की फिर से जुगलबंदी होगी. ऐसे में पिछले कुछ सीजन से नाकामी झेल रही चेन्नई सुपर किंग्स को इस जोड़ी से 5वीं बार आईपीएल खिताब जीतने की उम्मीदें होंगी.

Tags: Ben stokes, IPL 2023, Moeen ali, Ms dhoni

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें