नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसी खतरनाक महामारी के बीच जुलाई में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होगी और इसकी तारीखों का भी ऐलान हो चुका है. इस महामारी के बाद तीन टेस्ट मैचों की पहली इंटरनेशनल सीरीज इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England vs West Indies) के बीच होनी है, सीरीज का आगाज 8 जुलाई से होगा और पहला मैच एजेल बॉल में खेला जाएगा.
मगर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने खुलासा किया है कि वह 8 जुलाई से शुरू होने वाला पहला मैच शायद नहीं खेलेंगे और उनकी जगह स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) टीम के कप्तान हो सकते हैं. दरअसल जो रूट की पत्नी कैरी प्रेग्नेंट हैं और जुलाई के शुरुआत में ही रूट दूसरी बार पिता बन सकते हैं और वह पत्नी के साथ रहना चाहते हैं. यहां तक कि यदि कुछ दिन तक उन्हें मैदान पर न भी आने दिया जाए. हालांकि मैच आयोजक अभी यह तय कर रहे हैं कि मैदान पर बनाए गए 'बायो सिक्योर' बबल को छोड़कर कोई भी वापस आ सकता है या नहीं.
बेन स्टोक्स बन सकते हैं कप्तान
अगर रूट पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं लेते हैं तो बेन स्टोक्स उनकी जगह लेंगे, जो इस समय इंग्लैंड टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं. हालांकि काफी लोगों का मानना है कि 2017 में ब्रिस्टल में रोड फाइट में शामिल होने के बाद वह कभी भी अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे. दो दिन पहले ही आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करने वाले रूट का मानना है कि यदि स्टोक्स कप्तान बनते हैं तो यह शानदार होगा.
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज का शेड्यूल
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England vs West Indies Test Series Schedule)के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज साउथैंप्टन के एजेल बॉल में 8 जुलाई को होगा. दूसरा और तीसरा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 16 जुलाई और तीसरा टेस्ट 24 जुलाई को होगा.
बता दें इंग्लैंड सीरीज के मद्देनजर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अभ्यास के लिए मैदान में उतर आए हैं. पिछले सोमवार को वेस्टइंडीज के कई बड़े खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया. क्रेग ब्रेथवेट, शे होप, केमार रोच, शेन डॉरिच, समर्थ ब्रूक्स और रेमन रीफर ने केनसिंगटन ओवल में अभ्यास किया.
क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर, 'विराट सेना' की होने वाली है मैदान पर वापसी!
Happy Birthday: गली क्रिकेटर कैसे बना दिग्गज गेंदबाज, लिए 916 विकेटundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ben stokes, Coronavirus, Cricket, Joe Root, Lockdown, Sports news
FIRST PUBLISHED : June 03, 2020, 09:36 IST