होम /न्यूज /खेल /VIDEO: इंडियन आर्मी से ट्रेनिंग ले रहे हैं बंगाल के क्रिकेटर, कोच ने बताई वजह

VIDEO: इंडियन आर्मी से ट्रेनिंग ले रहे हैं बंगाल के क्रिकेटर, कोच ने बताई वजह

प्रतियोगिता में तालिबान क्लब नाम की टीम चर्चा का विषय

प्रतियोगिता में तालिबान क्लब नाम की टीम चर्चा का विषय

बंगाल अंडर-23 टीम (Bengal U-23 Team) के खिलाड़ी भारतीय सेना (Indian Army) से ट्रेनिंग ले रहे हैं. बंगाल के अंडर-23 खिला ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. बंगाल क्रिकेट संघ (Cricket Association of Bengal) ने कहा है कि बंगाल अंडर-23 टीम (Bengal U-23 Team) के खिलाड़ियों ने मानसिक और शारीरिक मजबूती के लिए फोर्ट विलियम में भारतीय सेना (Indian Army) से प्रशिक्षण लेने का फैसला किया है. राज्य संघ द्वारा साझा किये गये एक वीडियो में अंडर-23 संभावित खिलाड़ियों को फोर्ट विलियम में पूर्वी कमान में सेना के अधिकारियों की देखरेख में ट्रेनिंग लेते हुए देखा गया. संभावित खिलाड़ी दो समूह में 10 दिवसीय सत्र में प्रशिक्षण लेंगे. अंडर-23 कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा, ‘‘हमने यहां सेना के जवानों से अनुरोध किया और वे तुरंत क्रिकेटरों की मदद करने के लिए तैयार हो गए.”

    भारत के पूर्व खिलाड़ी लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा, “मैंने हमेशा माना है स्किल पर हमेशा काम किया जा सकता है. लेकिन मानसिक मजबूती और फिजिकल ट्रेनिंग को बढ़ाना होगा.” बंगाल के पूर्व कप्तान ने कहा कि मानसिक मजबूती एक बल्लेबाज या गेंदबाज को एक कठिन सत्र को पूरा करने के लिए प्रेरित करती है. खिलाड़ियों को इसमें मजबूत बनाने के लिए भारतीय सेना से बेहतर कौन होगा?.

    लक्ष्मी रतन शुक्ला को पिछले महीने ही बंगाल का अंडर -23 कोच नियुक्‍त किया गया है. कोच बनते ही शुक्ला ने खिलाड़ियों के लिए कड़े नियम लागू किए हैं. इसमें सोशल मीडिया से दूर रहना और लंबे बालों को कटवाना शामिल है. इसके अलावा खिलाड़ियों को टीम एकजुटता बनाए रखने के लिए बंगाली सीखनी होगी. भारत के लिए 3 वनडे मैच और आईपीएल खेल चुके शुक्ला ने राजनीति में शामिल होने के छह साल बाद फिर से क्रिकेट में वापसी की है.

    यह भी पढ़ें:

    Ind vs Eng: शार्दुल ठाकुर और स्‍टुअर्ट ब्रॉड हुए चोटिल, भारत-इंग्‍लैंड को बड़ा झटका!

    The Hundred: जेमिमा रोड्रिग्स ने धोनी का नाम लेने के बाद क्यों कहा- भारत में लोग मुझे मार देंगे?

    इस ऑलराउंडर ने 2016 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के लिए सभी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. शुक्ला हावड़ा (उत्तर) से विधायक बने थे और बाद में उन्होंने खेल मंत्री के रूप में भी कार्य किया, मगर इस साल के शुरुआत में उन्‍होंने मंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया था.

    Tags: Bengal, Cricket news, Indian army, Sports news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें