मैथ्यू वेड की मैदान पर शर्मनाक हरकत. (Afp/ screengrab)
नई दिल्ली: बिग बैश लीग का 8वां मैच होबार्ट हरीकेंस (Hobart Hurricanes) और पर्थ स्कॉचर्स (Perth Scorchers) के बीच खेला गया. हरीकेंस ने इस मैच में 8 रनों से बेहतरीन जीत दर्ज की. हरीकेंस ने इस मुकाबले में स्कॉचर्स को 173 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन चेज करते हुए स्कॉचर्स की टीम 164 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में होबार्ट हरीकेंस के कप्तान मैथ्यू वेड ने शर्मनाक हरकत की. इसके लिए बाद में उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी.
दरअसल, पर्थ स्कॉचर्स के ओपनर बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी घातक साबित हो रहे थे. वह 15 गेंदों में 32 रन बनाकर खेल रहे थे. चौथा ओवर पैट्रिक डूली करने आए. जब डुली डुप्लेसी को आखिरी गेंद डाल रहे थे तब मैथ्यू वेड ने जोर से चीखा और कहा ‘बोल्ड’. इसके कारण डुप्लेसी का ध्यान भटक गया और वह बोल्ड हो गए. वह इस मैच में शानदार फॉर्म में दिख रहे थे. कही न कही इस विकेट को स्कॉचर्स की हार का कारण माना जा सकता है.
Paddy Dooley is pumped and rightly so!#BBL12 pic.twitter.com/XT4dzZDxC7
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 19, 2022
इन 3 दिग्गज बल्लेबाजों का नहीं दिखेगा IPL 2023 में जलवा, देखें लिस्ट
वेड को मांगनी पड़ी माफी
मैथ्यू वेड ने चैनल 7 से बातचीत के दौरान कहा,’ मैंने शायद थोड़ा जल्दी बोल्ड कह दिया. मुझे नहीं पता लेकिन मुझे लगता कि वह नाराज था. मैं फैफ से माफी मांगता हूं.’ बता दें कि मैथ्यू वेड ने इस मैच ने 29 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े थे.
WTC Final: क्लीन स्वीप के बाद भी WTC के फाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान की टीम, जानिए कैसे?
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में भी वेड ने की थी शर्मनाक हरकत
अक्टूबर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही थी. पहले टी20 मुकाबले में आस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन बॉल पिच के पास ही गिर रही थी. ऐसे में मार्क वुड गेंद को लपकने की कोशिश करने के लिए दौड़े लेकिन वेड ने उन्हें धक्का दे दिया. जिस वजह से वह आउट होने से बच गए.
.
Tags: BBL, Big bash league, Faf du Plessis, Matthew wade