होम /न्यूज /खेल /Rashid Khan ने 300वें टी20 मैच को बनाया यादगार, 17 गेंदों पर झटके 6 विकेट, 5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके

Rashid Khan ने 300वें टी20 मैच को बनाया यादगार, 17 गेंदों पर झटके 6 विकेट, 5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके

Afghanistan vs Netherlands 3rd ODI: अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया. (AP)

Afghanistan vs Netherlands 3rd ODI: अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया. (AP)

Big Bash League 2021-22: राशिद खान (Rashid Khan) दुनिया के बड़े गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले ग ...अधिक पढ़ें

मेलबर्न. राशिद खान (Rashid Khan) टी20 के बड़े गेंदबाज माने जाते हैं. 23 साल के इस युवा लेग स्पिनर ने बुधवार को अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर इसे साबित किया. अपने 300वें टी20 मैच में उन्होंने सिर्फ 17 गेंद पर 6 विकेट लेकर विरोधी टीम को 90 रन पर समेट दिया. बिग बैश लीग (Big Bash League) के एक मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ब्रिसबेन हीट को (Brisbane Heat vs Adelaide Strikers) 71 रन के बड़े अंतर से हराया. अफगानिस्तान के राशिद टी20 करियर में 420 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 5 बल्लेबाजों को शून्य पर पवेलियन भेजा.

राशिद खान को पारी की पहली 7 गेंद पर कोई विकेट नहीं मिला. 8वीं गेंद पर उन्होंने सैम हीजलेट (0) को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया. अगली गेंद पर उन्हाेंने जैक लेहमेन (0) को बोल्ड किया. ऐसे में उनके पास हैट्रिक लेने का मौका था. लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके. तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हाेंने विल (0) को आउट किया. राशिद ने चौथे ओवर की दूसर गेंद पर मैथ्यू (1) और तीसरी गेंद पर मुजीब उर रहमान (0) को आउट किया. ऐसे में उनके पास एक बार फिर हैट्रिक लेने का मौका था, पर वे चूक गए. अंतिम गेंद पर उन्होंने लियाम (0) को आउट कर ब्रिसबेन की पारी को 90 रन पर समेट दिया.

करियर का बेस्ट प्रदर्शन

राशिद का यह टी20 करियर का बेस्ट प्रदर्शन है. उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट झटके. उन्होंने चौथी बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया. 7 बार 4 विकेट झटके हैं. वे अब तक 300 टी20 मैच में 17 की औसत से 420 विकेट ले चुके हैं. इकोनॉमी सिर्फ 6.35 की है. इसके अलावा इस बल्लेबाज ने 1366 रन भी बनाए हैं. एक अर्धशतक लगाया है. नाबाद 56 रन की बड़ी पारी खेली है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल की 10 टीमों ने 33 खिलाड़ी किए रिटेन! इस तारीख को पूरी लिस्ट आएगी सामने

मैच में एडिलेस्ट स्ट्राइकर्स ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 161 रन बनाए थे. जवाब में ब्रिसबेन की टीम 15 ओवर में 90 रन पर सिमट गई. राशिद खान आईपीएल 2021 (IPL 2021) में सनराइजर्स हैदराबाद से खेले थे. लेकिन इस बार उन्होंने खुद को टीम से अलग कर लिया है. उनके नई टीम अहमदाबाद से जुड़ने की खबर आ रही है.

Tags: Afghanistan, Australia, Big bash league, IPL, Rashid khan, Sunriers hyderabad

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें