को गजब का गेंदबाज माना जाता है लेकिन अपने 20वें जन्मदिन पर उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का नमूना दिखाया. राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 32 गेंदों में 57 रन बना डाले. राशिद खान ने ना सिर्फ मुश्किल में फंसी अफगानी टीम को उबारा बल्कि इसके साथ-साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड भी तोड़ डाले.
राशिद खान ने जब क्रीज पर कदम रखा तो 160 रनों पर 7 विकेट गिर चुके थे. ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम 200 रन भी नहीं बना पाएगी. लेकिन राशिद खान के मंसूबे कुछ अलग ही थे. राशिद ने क्रीज पर उतरते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलने शुरू कर दिए. दूसरी ओर क्रीज पर टिके गुल्बदीन नईब ने भी उनका साथ दिया. राशिद खान ने महज 31 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया, जो कि उनके करियर की सबसे तेज हाफसेंचुरी थी. ये मौजूदा एशिया कप का सबसे तेज अर्धशतक भी है. इससे पहले रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 36 गेंदों में हाफसेंचुरी लगाई थी. राशिद के अलावा गुल्बदीन ने भी 38 गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों के बीच 57 गेंदों में नाबाद 95 रनों की साझेदारी हुई.
राशिद खान की इस पारी के बाद उन्हें पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स ने सलाम किया. आकाश चोपड़ा, हरभजन सिंह सभी उनकी बल्लेबाजी की तारीफ करते नजर आए. अफगानिस्तान की पारी खत्म होने के बाद उनके बैटिंग पार्टनर गुल्बदीन नईब ने भी उन्हें सलामी दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 20, 2018, 20:58 IST