बीच मैदान में कैमरामैन पर गुस्सा हो गए रोहित शर्मा. (AP)
नई दिल्ली. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला नौ फरवरी से 11 फरवरी के बीच नागपुर स्थित विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को बड़ी जीत मिली. मैच के दौरान एक पल के लिए कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कैमरामैन के उपर गुस्सा करते हुए देखा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में 18वां ओवर रविचंद्रन अश्विन लेकर आए. अश्विन ने इस ओवर की अपनी दूसरी ही गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब को एलबीडब्ल्यू करते हुए कड़ी अपील की. लेकिन अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ अश्विन के इस अपील से सहमत नजर नहीं आए. नतीजा यह रहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यु की मांग की.
Rohit sharma just said to camera man:
“Abe mujhe kya dikha raha hai, Udhar dikha na…. Chu**ya sala” #INDvAUS #RohitSharma pic.twitter.com/Pq8LQWyjZ0— Prayag (@theprayagtiwari) February 11, 2023
यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में इन 3 भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर बनाए हैं रन, लेकिन शतक न लगाने का रहेगा अफसोस
इन सब के बीच जब थर्ड अंपायर स्क्रीन पर बॉल टैकिंग को चेक कर रहे थे तब कैमरामैन को रोहित शर्मा के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों को दिखाते हुए देखा गया. यह बात कैप्टन शर्मा को नागवार गुजरी और उन्होंने बुदबुदाते हुए कुछ अपशब्द कहे.
भारतीय टीम को मिली जीत:
बात करें नागपुर टेस्ट के बारे में तो यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहली पारी में 177 रन बनाए थे. वहीं भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 400 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. इस प्रकार भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 223 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई.
दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी मेहमान टीम के हालात और खराब रहे. हाल यह रहा कि पूरी टीम 32.3 ओवरों में महज 91 रन पर ढेर हो गई. इस प्रकार भारतीय टीम को पहले टेस्ट मुकाबले में पारी और 132 रन से ऐतिहासिक जीत मिली.
.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Rohit sharma, Team india