भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी-AP
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में खेलने उतरी. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर से बुरी तरह से लड़खड़ाई. पहले दो सेशन में ही आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट चुकी थी. आउट होकर वापस लौटने वाले खिलाड़ियों में उस एक खिलाड़ी का भी नाम शामिल था जिसको बीवी की धमकी की वजह से बिना खाता खोले वापस जाना पड़ा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ पारी और 132 रन की करारी हार झेलनी पड़ी थी. दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम जीत दर्ज कर बढ़त को 2-0 करना चाहती है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत के लिए हर मैच में जीत जरूरी है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने दूसरे टेस्ट में कुछ ऐसा बताया जिसने हर किसी को हैरान कर गया.
पत्नी की धमकी ने किया काम
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए. नागपुर में खेले गए पहले मैच की पहली पारी में उन्होंने 36 रन बनाए थे. इस मैच में एलेक्स कैरी ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ स्वीप शॉट का काफी इस्तेमाल किया था. दिल्ली टेस्ट में उन्होंने ऐसी नहीं किया. मोहम्मद कैफ ने बताया कि एलेक्स कैरी की पत्नी ने खास तौर पर उनको कहा था अगर जो आपने दूसरे मैच में स्वीप शॉट लगाया तो घर मत आईएगा. उन्होंने स्वीप शॉट नहीं लगाया और बिना खाता खोले वापस लौट आए.
मोहम्मद कैफ ने जो बात बताई है उसके मुताबिक एलेक्स कैरी को घर में ना घुसने की घमकी मिली थी इसी वजह से स्वीप शॉट का इस्तेमाल नहीं किया. अब कहीं ऐसा ना हो जाए को वो स्वीप शॉट ना खेले और टीम से बाहर हो जाएं.
.
Tags: Alex Carey, India vs Australia, Mohammad kaif