होम /न्यूज /खेल /BGT 2023: 313 टेस्ट विकेट चटकाने वाले दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया को दिया गुरु मंत्र, घर में भारत की प्रतिष्ठा दाव पर

BGT 2023: 313 टेस्ट विकेट चटकाने वाले दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया को दिया गुरु मंत्र, घर में भारत की प्रतिष्ठा दाव पर

जॉनसन ने नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को दिया अहम सुझाव. (Cricket australia instagram)

जॉनसन ने नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को दिया अहम सुझाव. (Cricket australia instagram)

Border Gavaskar Trophy: मिचेल जॉनसन ने कहा है, 'सीरीज के दौरान अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करने में कामयाब होती ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

313 टेस्ट विकेट चटकाने वाले दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया को दिया गुरु मंत्र
9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा पहला टेस्ट मुकाबला

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच आठ फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आगाज हो रहा है. दोनों ही टीमें आगामी सीरीज को लेकर जमकर मेहनत कर रही हैं. पहले टेस्ट मुकाबले से पूर्व दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों को लेकर अहम सुझाव दे रहे हैं. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने भी अपनी टीम को महत्वपूर्ण सलाह दी है.

मिचेल जॉनसन ने कंगारू टीम को दी अहम सलाह:

नागपुर टेस्ट से पहले जॉनसन ने कंगारू टीम को अहम सलाह दी है. द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन में छपी एक खबर के अनुसार जॉनसन ने कहा है, ‘सीरीज के दौरान अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करने में कामयाब होती है और स्पिनरों की मददगार पिच पर पहली पारी में एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में कामयाब होती है तो भारतीय टीम दबाव में आ जाएगी.’

यह भी पढ़ें- BGT 2023: कपिल देव ने की भविष्यवाणी, भारत 2-1 से जमाएगा कब्जा, राहुल की जगह पर उठाया सवाल

उन्होंने आगे कहा, ‘टीम चार स्पिनरों के साथ भारतीय दौरे पर गई है. नाथन लियोन के अनुभव एवं उनके रिकॉर्ड को देखते हुए भारतीय खिलाड़ी जरुर उनसे सजग रहना चाहेंगे. इसके अलावा अन्य स्पिनरों से मेजबान टीम उतना भयभीत नहीं होगी. क्योंकि वे अच्छे तरीके से कदमों का उपयोग करना जानते हैं.’

जॉनसन ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया साल 2008 के बाद नागपुर में खेलने जा रही है. उस दौरान जेसन क्रेजा ने 12 विकेट चटकाए थे. शुरुआती छण में वहां की पिच काफी फ्लैट रहेगी और इस पर कोई घास नहीं दिखेगा. तेज गेंदबाजों को स्विंग भी हासिल नहीं होगी. लेकिन लियोन को यहां गेंदबाजी करने में काफी मजा आएगा.’

मिचेल जॉनसन के टेस्ट करियर:

बात करें जॉनसन के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 73 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 140 पारियों में 28.41 की औसत से 313 सफलता हाथ लगी है. जॉनसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 12 बार पांच और तीन बार 10 विकेट लेने का कारनामा है.

Tags: Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS, India vs Australia, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें