होम /न्यूज /खेल /कैसी मिलेगी इंडिया को जीत? अश्विन ने जिसे बताया टीम का रीढ़ वहीं टीम से बाहर

कैसी मिलेगी इंडिया को जीत? अश्विन ने जिसे बताया टीम का रीढ़ वहीं टीम से बाहर

अश्विन ने जिसे बताया टीम का रीढ़ वहीं टीम से बाहर. (AP)

अश्विन ने जिसे बताया टीम का रीढ़ वहीं टीम से बाहर. (AP)

Border Gavaskar Trophy: अश्विन ने यू ट्यूब चैनल पर खास बातचीत के दौरान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की जमकर सराहना की है. उन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कैसी मिलेगी इंडिया को जीत?
अश्विन ने जिसे बताया टीम का रीढ़ वहीं टीम से बाहर

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जाने वाले बहुप्रतीक्षित बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आगाज नौ फरवरी से हो रहा है. आगामी मुकाबले के लिए दोनों टीमें मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं. टीम इंडिया को सीरीज के दौरान दो खिलाड़ियों की कमी खलने वाली है. इन दोनों खिलाड़ियों में युवा पंत और अय्यर का नाम शामिल है. पंत जहां सड़क दुर्घटना में चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हैं. वहीं अय्यर भी फिट नहीं हैं और नागपुर टेस्ट में उनका उतरना असंभव नजर आ रहा है.

रविचंद्रन अश्विन ने श्रेयस अय्यर को बताया भारतीय टीम का रीढ़:

अश्विन ने यू ट्यूब चैनल पर खास बातचीत के दौरान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की जमकर सराहना की है. उन्होंने अय्यर के बारे में बात करते हुए कहा उन्होंने भारतीय टीम के लिए जरूरत पर शानदार प्रदर्शन किया है. ये दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ साल से भारत के लिए परफॉरमर खिलाड़ी रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अय्यर को भारतीय बल्लेबाजी क्रम का रीढ़ बताया और कहा अगर वह फिट रहते तो पंत की अनुपस्थिति में वह टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी होते.

यह भी पढ़ें- VIDEO: लसिथ मलिंगा का नया अवतार, गेंदबाजी छोड़ पियानो से जमाई महफिल, दिल हार गए फैंस

अय्यर कमरदर्द से हैं परेशान:

श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में कमरदर्द से परेशान हैं. यही वजह रही कि वह हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ संपन्न हुए वनडे और टी20 सीरीज से भी नदारद रहे. मौजूदा समय में वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.

श्रेयस अय्यर का टेस्ट क्रिकेट करियर:

बात करें अय्यर के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए खबर लिखे जाने तक सात मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 12 पारियों में 56.73 की औसत से 624 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में अय्यर के नाम एक शतक और पांच अर्द्धशतक दर्ज है.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Ravichandran ashwin, Shreyas iyer

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें