होम /न्यूज /खेल /BGT 2023: भारतीय दिग्गज की यह कैसी प्लेइंग XI, सूर्य के लिए दीवार को ही कर दिया बाहर, जानें किसे मिली टीम में जगह

BGT 2023: भारतीय दिग्गज की यह कैसी प्लेइंग XI, सूर्य के लिए दीवार को ही कर दिया बाहर, जानें किसे मिली टीम में जगह

भारतीय दिग्गज की यह कैसी प्लेइंग XI. (AP)

भारतीय दिग्गज की यह कैसी प्लेइंग XI. (AP)

Border Gavaskar Trophy: 52 वर्षीय पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी ने नागपुर टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का ऐलान कि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सुनील जोशी ने नागपुर टेस्ट के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग XI
चेतेश्वर पुजारा की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में किया शामिल

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच गुरुवार से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आगाज हो रहा है. प्रतिष्ठित सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम अपने किन 11 बेहतरीन रणबाकुरों के साथ मैदान में उतरे, उस पर मंथन करने में जुटी हुई है. कप्तान और कोच के बीच चल रहे इस उधेड़-बुन के बीच पूर्व स्पिनर सुनील जोशी (Sunil Joshi) ने ब्लू टीम को अहम सुझाव दिया है.

52 वर्षीय पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी ने नागपुर टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. लेकिन उनके प्लेइंग इलेवन लिस्ट से भारतीय टीम के ‘मॉडर्न वॉल’ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का नाम गायब है. इसके अलावा उन्होंने तीसरे क्रम के बल्लेबाज के रूप में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम में शामिल किया है.

52 वर्षीय सुनील जोशी ने पेशेवर विकेटकीपर खिलाड़ी के रूप में श्रीकर भरत का चुनाव किया है. भरत का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. इसके अलावा उन्होंने टीम में तेज गेंदबाज के रूप में केवल दो गेंदबाजों को चुना है. इसमें मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है.

सुनील जोशी द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रीकर भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

पहले दो टेस्ट मैचों के लिए इस प्रकार है भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, रवि अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर.

Tags: Border Gavaskar Trophy, Cheteshwar Pujara, India vs Australia, Suryakumar Yadav

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें