AUS vs SA : मार्नस लैबुशेन बैटिंग के साथ फील्डिंग में भी कमाल दिखा रहे हैं. (Marnus Labuschagne/Instagram)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सोमवार (26 दिसंबर) से बॉक्सिंग-डे टेस्ट (Australia v South Africa boxing day Test) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट (MCG) में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. टेस्ट क्रिकेट में अपनी बैटिंग से तहलका मचाए हुए ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशैन (Marnus Labuschagne) फील्डिंग में भी गजब कारनामे कर रहे हैं. मैच में उन्होंने पहले तो साउथ अफ्रीका के एक बैटर को रन आउट किया, फिर एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देखकर आंखें खुली कि खुली रह जाएंगी.
दूसरे टेस्ट मैच के पहले सेशन में लैबुशेन ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को रन आउट कर दिया. संभल कर खेल रहे एल्गर को मार्नस की चपलता की वजह से 26 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने खाया जोंडो का ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. पारी का 28वां ओवर मिचेल स्टार्क कर रहे थे. इस ओवर की तीसरी बॉल पर साउथ अफ्रीकी बैटर खाया जोंडो ने कवर में शॉट खेलने की कोशिश की. बॉल कुछ देर के लिए हवा में ठहरी, बस फिर क्या था…लैबुशेन ने डाइव लगाकर कमाल का कैच पकड़ लिया. मार्नस ने कैच लपकने में जो तेजी दिखाई उसकी खूब तारीफ हो रही है. इसे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में लिया गया, अब तक का सर्वश्रेष्ठ कैच कहा जा रहा है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Leaping Labuschagne! Sensational #AUSvSA pic.twitter.com/7gVzTWC6s7
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2022
इस साल बना चुके हैं 943 रन
बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन अपने कैच से महफिल लूटने वाले लैबुशेन ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार बैटिंग की है. दुनिया के नंबर वन टेस्ट बैटर ने 2022 में 943 रन बनाए हैं. हाल ही में मार्नस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा था, इसमें दोहरा शतक भी शामिल है. मार्नस ने मैच में कुल 308 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम को बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
AUS vs SA : 100वां टेस्ट कर देगा इस धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का भविष्य तय
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को सस्ते में समेटा
पर्थ टेस्ट की तरह एमसीजी में भी साउथ अफ्रीकी बैटर कंगारू तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए. मेहमान टीम मैच के पहले ही दिन 189 रन पर पवेलियन लौट गई. साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 59 रन मार्को जेनसन ने बनाए. कैमरन ग्रीन ने 5 और मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट चटकाए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 45 रन बना लिए थे.
.
Tags: Australia, Boxing Day Test, Marnus Labuschagne, South africa
Emi के बोझ तले दबे जा रहे हैं? 1 नहीं कई तरीकों से हटा सकते हैं ये भार! बस चुनना है आपके लिए बेस्ट विकल्प
8 हॉलीवुड स्टार्स पर पड़ी AI की नजर, टॉम क्रूज से लियानार्डो तक भारतीय रंग में जीत रहे दिल, 'आयरन मैन' सबसे अलग
Career Tips: आसान होगा विदेश में पढ़ाई का सपना, ऐसे निकलेगी पॉकेट मनी, इन बातों का रखें ख्याल