भारत के कोहिनूर हीरे को नहीं पहचान पा रहे हैं कैप्टन शर्मा! (Umran Malik/Instagram)
नई दिल्ली. भारतीय दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ब्लू टीम को वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जहां भारतीय टीम ने अपने नाम किया. वहीं आखिरी के दोनों मुकाबले कंगारू टीम अपने नाम करने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद लोग रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं. इसके अलावा विपक्षी टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर ब्रेट ली (Brett Lee) ने भी भारतीय टीम मैनेजमेंट पर निराशा जाहिर की है और युवा स्टार को लगातार प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का कहना है कि उमरान मलिक (Umran Malik) को तीनो प्रारूप में लगातार मौके दिए जाने चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मलिक एक शानदार गेंदबाज हैं. उनके अंदर खास हुनर भरा हुआ है. उनके वर्कलोड को सही से मैनेज किया जाए तो वह बेहतरीन काम करेंगे. मेरे हिसाब से वह तीनो प्रारूप में शिरकत कर सकते हैं. हमें बस उसे सही तरीके से मैनेज करना होगा.’
बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उन्हें ब्लू टीम में लगातार मौके दिए जा रहे थे. युवा मलिक ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ शानदार परिणाम भी दिया. इसके बावजूद उन्हें पिछले सीरीज में एक बार भी मौका नहीं दिया गया. इस बारे में कैप्टन शर्मा का कहना है कि मोहम्मद शमी का अनुभव और मोहम्मद सिराज का मौजूदा फॉर्म देखते हुए मलिक को मैदान में उतारना बेहद कठिन फैंसला था.
ब्रेट ली ने आगे कहा, ‘मलिक को मैनेज करने का सबसे सही तरीका यही है कि उसे गेंदबाजी करने दें और जितना हो सके उसे उतने मैच में शामिल करें. उसे ज्यादा आराम देने की जरूरत नहीं है. उसे हल्की एक्सरसाइज करनी चाहिए और रनिंग पर काम करना चाहिए.’
उमरान मलिक को भारत का नायाब हीरा माना जाता है. उन्होंने देश के लिए अबतक कुल 16 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 24 सफलता हाथ लगी है. मलिक के नाम वनडे की सात पारियों में 13 और टी20 क्रिकेट की आठ पारियों में 11 सफलता दर्ज है.
.
Tags: Brett lee, India vs Australia, Team india, Umran Malik