भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में फैंस के बीच सौहार्द देखने को मिला. (वीडियो ग्रैब)
नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से करीब 3 साल बाद शतक निकला. उनके नाबाद 122 रन की मदद से भारत ने एशिया कप में अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के खिलाफ औपचारिकता के मुकाबले में 101 रन से जीत दर्ज की. कोहली ने 61 गेंद में 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 122 रन की नाबाद पारी खेली जिसके दम पर भारत ने दो विकेट पर 212 रन बनाए. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में करीबी हार से मायूस अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके. भुवनेश्वर ने चार ओवर में सिर्फ चार रन देकर 5 विकेट लिए. अफगानिस्तान का स्कोर एक समय 21 रन पर छह विकेट था और 20 ओवर में उसने आठ विकेट पर 111 रन बनाए. इस मुकाबले में भारत और अफगानिस्तान के बीच आपसी सौहार्द देखने को मिला.
अफगानिस्तान भारत का पड़ोसी है. जिस तरह का तनाव एशिया कप में अफगानिस्तान और पाकिस्तान मुकाबले के दौरान स्टेडियम में दिखा, वैसा भारत के मैच के दौरान नहीं दिखा. अफगान के समर्थक फैंस भारतीय फैंस से गले मिल रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Spirit of brotherhood. Afghan and Indian fans during #AFGvsIND cricket match. pic.twitter.com/UweUaAwUwi
— Habib Khan (@HabibKhanT) September 9, 2022
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में स्टेडियम में हो गई थी मारपीट
7 सितंबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान एशिया कप के सुपर-4 राउंड में सांस रोक देने वाला मुकाबला हुआ. बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम ने 130 रन का पीछा करते हुए एक समय 118 पर 9 विकेट गंवा दिए थे. पाक को आखिरी 6 गेंद में जीत के लिए 11 रन की दरकार थी.
Scenes after the Match
Afghani hain hi namak haram.
Haar bardast nai hui to larny py aa gay.#PCB should take notice see what happened after the match.@TheRealPCBMedia@TheRealPCB#AFGvsPAK#Afghanistan #NaseemShah #UrvashiRautela pic.twitter.com/Y2l1x3TzdB— Burhan Ilyas(official) (@burhan98f) September 7, 2022
पाकिस्तान के 19 साल के नसीम शाह ने आखिरी ओवर में लगातार 2 छक्के उड़ाकर पाकिस्तान को 1 विकेट से जीत दिला दी. टीम की हार से अफगानिस्तान के फैंस बेकाबू हो गए. कुछ अफगानी फैंस मैच के बाद स्टेडियम में उन्होंने फैंस के साथ मारपीट की. यहां तक कि स्टेडियम में लगी कुर्सियां तक उखाड़कर उनपर फेंकी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Afghanistan, Asia cup, India vs Afghanistan, Virat Kohli