होम /न्यूज /खेल /Cameron Green on Border-Gavaskar Trophy: भारत दौरे को क्यों मिस नहीं करना चाहता कंगारू ऑलराउंडर? जानिए वजह

Cameron Green on Border-Gavaskar Trophy: भारत दौरे को क्यों मिस नहीं करना चाहता कंगारू ऑलराउंडर? जानिए वजह

ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर भारत दौरे पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. (AP)

ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर भारत दौरे पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. (AP)

Cameron Green on Border-Gavaskar Trophy: 23 साल के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कैमरन ग्रीन इस समय साउथ अफ्रीका के साथ घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन फरवरी में होगा

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उभरते हुए ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) भारत के आगामी दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं. हालांकि ग्रीन का फरवरी में भारत दौरे पर आना अभी तय नहीं है, क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वह चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा है. चोटिल ग्रीन का कहना है कि वह भारत दौरे के लिए खुद को फिट होने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे.

आईपीएल 2023 नीलामी (IPL 2023 Auction) में दूसरी सबसे बड़ी कीमत पर बिकने वाले 23 वर्षीय ग्रीन को अंगुली में चोट लगी है जिसके कारण वह सिडनी में तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. ग्रीन हालांकि भारत के ‘मानसिक और शारीरिक’ रूप से चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए जल्द से जल्द फिट होना चाहते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी काफी महत्वपूर्ण है और ग्रीन ने कहा कि वह इस तरह की महत्वपूर्ण सीरीज से बाहर नहीं होना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें:IND vs SL: भारत दौरे पर कैसे आ रहा श्रीलंका का प्रतिबंधित क्रिकेटर? बोर्ड लगा चुका है 1 साल का बैन

VIDEO: 9 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर का कमाल… खड़ा किया रनों का पहाड़

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर ग्रीन की नजर
ग्रीन ने कहा, ‘यह वास्तव में आहत करने वाला है कि मैं (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में आखिरी टेस्ट में) नहीं खेल पाऊंग. मैंने डेब्यॅ के बाद प्रत्येक मैच खेला है और ऐसे में घर में बैठकर टेस्ट क्रिकेट देखना थोड़ा अजीब होगा.’ इस ऑलराउंडर ने दर्द के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बल्लेबाजी की और अर्धशतक बनाया. आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस द्वारा 17.5 करोड़ रुपए में खरीदे गए ग्रीन की निगाहें अब भारतीय सीरीज पर टिकी हैं.

‘मैं इस दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हूं’
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार ग्रीन ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत शानदार है और निश्चित तौर पर मुझे इसकी कमी खलेगी. मैं भारत दौरे के लिए पूरी तरह फिट होने के लिए अपनी तरफ से वह हर संभव प्रयास करूंगा जो मैं कर सकता हूं. बहुत से लोग भारतीय दौरे को लेकर बात करते हैं कि यह मानसिक और शारीरिक रूप से कितना कड़ा होता है. यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण दौरा होगा. हम हमेशा की तरह इसके लिए तैयार हैं, इसलिए मैं इस दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हूं.’

कैमरन ग्रीन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में नाबाद 51 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 117 गेंदों पर 5 विकेट चटकाए. इससे पहले ग्रीन ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी में 5 विकेट भी चटकाए.

Tags: Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS, India vs Australia

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें