होम /न्यूज /खेल /IND vs AUS: हार्दिक पंड्या ने छुपा ली अपनी योजना! ऑस्ट्रेलिया को देना चाहते हैं चकमा, बोले- यह एक रहस्य है मैं....

IND vs AUS: हार्दिक पंड्या ने छुपा ली अपनी योजना! ऑस्ट्रेलिया को देना चाहते हैं चकमा, बोले- यह एक रहस्य है मैं....

हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से पहले अपनी गेंदबाजी पर टिप्पड़ी की है. (bcci twitter)

हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से पहले अपनी गेंदबाजी पर टिप्पड़ी की है. (bcci twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. टेस्ट सीरीज का घाव भरने के लिए ऑस्ट्रेलि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुंबई में होगा.
पहले मैच में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या के हाथ में होगी.

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त देकर फाइनल का टिकट काट लिया है. इस घाव को भरने के लिए कंगारू टीम के पास वनडे सीरीज है. दोनों टीमें आज (शुक्रवार) पहले वनडे में कुछ ही समय बाद मुंबई में आमने-सामने होंगी. पहले मैच में टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज जीतने की झड़ी लगाई है. अब वह वनडे में अपना जलवा बिखरने को तैयार हैं.

हार्दिक अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मशहूर हैं. उनके दिमाग में गेंदबाजी करना और बल्ले से ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने की योजना होगी. लेकिन चोट से वापसी करने के बाद उन्होंने बहुत अधिक गेंदबाजी नहीं की है. अब सवाल यह है कि वह अब अपनी ही कप्तानी में कितनी गेंदबाजी करते हैं. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपनी इस बात को छुपा लिया है. वह ऑस्ट्रेलिया को चकमा देने का प्लान बना रहे हैं. उन्होंने गेंदबाजी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मैं यहां क्यों कहूं- हार्दिक पंड्या

हार्दिक ने अपनी गेंदबाजी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘यह एक रहस्य है, मैं यहां क्यों कहूंगा? ऑस्ट्रेलिया को तैयार करने दीजिए मैं अभी गेंदबाजी नहीं कर सकता हूं. जो भी स्थिति होगी मैं उस हिसाब से काम करूंगा. यदि मुझे लगता है कि मैं अधिक गेंदबाजी कर सकता हूं तो मैं करूंगा.’

India vs Australia 1st ODI Live Streaming: वनडे की टाइमिंग में है बदलाव! टीवी पर यूं उठाएं मैच का मजा

ईशान किशन करेंगे ओपनिंग

हार्दिक ने इस बात की पुष्टि कर दी कि दो युवा बल्लेबाजों के रूप में ईशान किशन और शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे. केएल राहुल को नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जाएगा. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को भी मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा.

Tags: Hardik Pandya, India vs Australia, Rohit sharma, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें