श्रीलंका के बॉलिंग ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने पर श्रीलंका ने एक साल का बैन लगाया है. (Instagram)
नई दिल्ली. भारत दौरे के लिए श्रीलंका (IND vs SL) ने अपनी टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका की घोषित 20 सदस्यीय टीम में बॉलिंग ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) का नाम चौंकाने वाला है. चमिका वही खिलाड़ी हैं जिनपर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक साल का बैन लगा रहा है. अब सवाल यह उठता है कि श्रीलंकाई बोर्ड ने ऐसा क्यों किया है? यह समझ से परे है. टीम की कमान दासुन शनाका के हाथों में होगी जबकि टी20 में उप कप्तान की भूमिका में वानिंदु हसरंगा होंगे वहीं वनडे सीरीज में उप कप्तान की जिम्मेदारी कुसल मेंडिस निभाते हुए नजर आएंगे.
करुणारत्ने पर कॉन्ट्रैक्ट के कई प्रावधानों का उल्लंघन के आरोप लगे थे
दासुन शनाका की अगुआई वाली टीम में चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन और दिलशान मधुशंका की वापसी हुई है. चामिका करुणारत्ने पर हाल में आस्ट्रेलिया में संपन्न टी20 विश्वकप के दौरान कॉन्ट्रैक्ट के कई प्रावधानों का उल्लंघन के आरोप लगे थे. जिसके बाद श्रीलंका बोर्ड ने उनपर एक साल तक के लिए क्रिकेट के सभी प्रारुपों से निलंबित कर दिया था. बोर्ड ने जांच के लिए 3 सदस्यीय पैनल गठित की थी, जिसने उनपर लगे सभी आरोपों को सही पाया था.
मेरा बैग जल्दी हैदराबाद पहुंचा दीजिए… Mohammed Siraj ने किससे लगाई गुहार? जानिए पूरी डिटेल
लंका प्रीमियर में कैंडी फाल्कंस की ओर से खेले थे करुणारत्ने
चमिका ने हाल में लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था. लंका प्रीमियर लीग में वह कैंडी फाल्कंस टीम का हिस्सा थे. बोर्ड ने इस टी20 लीग में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए अपनी 20 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह दी है. श्रीलंका बोर्ड ने उनके बैन को समय से पहले खत्म करने या सजा में संभावित कमी के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की है.
भारत दौरे के लिए श्रीलंकाई स्कॉड इस प्रकार है:
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, वानिंदु हसरंगा (टी20 के लिए उपकप्तान), अशेन बंडारा, महीश तीक्षणा, जेफरी वांडरसे (केवल वनडे के लिए), चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजिता, नुवानिदु फर्नांडो (केवल वनडे के लिए), डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा (केवलटी20 के लिए). कुशल मेंडिस (वनडे के लिए उपकप्तान), भानुका राजपक्षे (केवल टी20 के लिए), चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chamika Karunaratne, IND vs SL, India Vs Sri lanka