होम /न्यूज /खेल /3 दिन पहले टूटे थे चार दांत, 30 टांके भी लगे थे, अब ऑलराउंड प्रदर्शन कर टीम को दिलाई जीत

3 दिन पहले टूटे थे चार दांत, 30 टांके भी लगे थे, अब ऑलराउंड प्रदर्शन कर टीम को दिलाई जीत

लंका प्रीमियर लीग के मैच में तीन दिन वाले चोटिल हुए खिलाड़ी ने अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई है. (Lanka premier league instagram)

लंका प्रीमियर लीग के मैच में तीन दिन वाले चोटिल हुए खिलाड़ी ने अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई है. (Lanka premier league instagram)

Lanka Premier League के एक मैच में तीन दिन पहले एक कैच पकड़ने के चक्कर में अपने 4 दांत गंवाने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी ने ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

श्रीलंकाई खिलाड़ी तीन दिन पहले लंका प्रीमियर लीग के मैच में चोटिल हो गया था
अब बल्लेबाजी और फील्डिंग में दम दिखाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई

नई दिल्ली. तीन दिन पहले ही अगर किसी खिलाड़ी के चार दांत टूटे हों और 30 टांके आए हों, उसके बाद भी वो मैदान पर उतरे और अपनी टीम को जीत दिला दे, तो उसके जज्बे को हर कोई सलाम ही करेगा. लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे एक श्रीलंकाई खिलाड़ी ने ऐसा ही कुछ किया है. 3 दिन पहले लंका प्रीमियर लीग के एक कैच में कैच पकड़ने के दौरान गेंद इस खिलाड़ी के मुंह पर जा लगी थी और चार हाथ हाथ में आ गए थे. चोट इतनी गहरी थी कि इस खिलाड़ी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां इमरजेंसी सर्जरी हुई और चार दांत लगाए गए. इस घटना के 3 दिन बाद ही यह खिलाड़ी अपनी टीम के लिए मैदान में लौट आए और अब जीत में अहम भूमिका निभाई है.

इस श्रीलंकाई खिलाड़ी का नाम चामिका करुणारत्ने है, जो लंका प्रीमियर लीग में कैंडी फाल्कंस टीम की तरफ से खेल रहे हैं. उनकी टीम ने शनिवार को एक मैच में जाफना किंग्स को हराया. इस मैच में फाल्कंस टीम की जीत के हीरो करुणारत्ने रहे. उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी अपना दम दिखाया. इस मैच में जाफना किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाए थे. जवाब में कैंडी फाल्कंस ने इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया. हालांकि, फाल्कंस को यह जीत आसानी से नहीं मिली.

करुणारत्ने ने तूफानी पारी खेल टीम को जिताया
148 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कैंडी फाल्कंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने 100 रन के भीतर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. टीम मुश्किल में नजर आ रही थी. इसके बाद, करुणारत्ने 15वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे. उन्होंने पहले ही गेंद पर चौका जड़ अपने इरादे जता दिए थे. उनकी टीम को आखिरी 5 ओवर में जीत के लिए 43 रन की दरकार थी. लेकिन, अगले दो ओवर में कैंडी फाल्कंस सिर्फ 9 रन ही बना पाई. अब आखिरी 3 ओवर में कैंडी फाल्कंस को 34 रन की जरूरत थी. लेकिन, 18वें ओवर में भी सिर्फ तीन ही रन आए. अब आखिरी 12 गेंद में कैंडी फाल्कंस को 31 रन की जरूरत थी. इसके बाद अशेन बंडारा और करुणारत्ने ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 13 रन बटोरे. इसी ओवर में बंडारा रिटायर्ड आउट होकर चले गए.

IND vs BAN: ईशान किशन होटल के कमरे में भी…बचपन के कोच ने खोला युवा बैटर से जुड़ा बड़ा राज

टीम इंडिया से बाहर चल रहा बैटर बना पापा, तस्वीर शेयर कर बेटे का नाम बताया

अब आखिरी ओवर में कैंडी फाल्कंस को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. करुणारत्ने ने पहली दो गेंद पर छक्के जड़ मैच का पासा पूरी तरह पलट दिया और आखिरी गेंद पर टीम को रोमांचक जीत दिला दी. करुणारत्ने ने 162 की स्ट्राइक रेट से 16 गेंद पर 26 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने के बाद पवेलियन लौटे. उन्होंने मैच में दो कैच भी लपके.

Tags: Carlos brathwaite, Chamika Karunaratne, Lanka premier league, Sri lanka

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें