SL vs NZ: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पहले टी20 में सुपर ओवर में हराया. (BLACKCAPS TWITTER)
नई दिल्ली. श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पहले टी20 में हराकर 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. श्रीलंका ने ये मैच सुपर ओवर में जीता और उसकी जीत के हीरो रहे चरिथ असालंका और कुशल मेंडिस रहे. श्रीलंका ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 196 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड की पारी की आखिरी गेंद पर ईश सोढ़ी ने छक्का उड़ाकर मैच को टाई कर दिया. न्यूजीलैंड का टी20 में ये 10वां मैच था, जो टाई रहा.
न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन की दरकार थी. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने खुद आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी उठाई और पहली ही गेंद में रचीन रवींद्र को आउट कर दिया. अब 5 गेंद में श्रीलंका को 12 रन चाहिए थे. अगली 4 गेंद में 6 रन आए. अब आखिरी गेंद पर छक्के से ही मैच टाई हो सकता था. ईश सोढ़ी स्ट्राइक पर थे और उन्होंने ऐसा कर दिखाया. शनाका की फुल लेंथ गेंद को सोढ़ी ने मिडविकेट के ऊपर से छक्के के लिए उड़ा दिया. इस तरह मैच टाई हो गया. अब बारी सुपर ओवर की थी. इसमें भी मैच रोमांचक रहा.
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने गेंद महीश तीक्ष्णा को थमाई. न्यूजीलैंड की तरफ से बैटिंग के लिए जेम्स नीशम और डेरिल मिचेल उतरे. पहली गेंद पर मिचेल ने 1 रन लिया. दूसरी वाइड रही. ये गेंद दोबारा फेंकी गई और इस बार तीक्ष्णा ने नीशम को आउट कर दिया. इसके बाद मार्क चैपमैन बल्लेबाजी के लिए आए. अगली 3 गेंद में चैपमैन ने 6 रन बटोरे और वो आखिरी बॉल पर आउट हो गए. इस तरह न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में 2 विकेट खोकर 8 रन बनाए.
श्रीलंका को जीत के लिए सुपर ओवर में 9 रन चाहिए थे. एडम मिल्ने के हाथ में गेंद थी और कुशल मेंडिस-चरिथ असालंका बैटिंग के लिए उतरे और 3 गेंद में ही 9 रन ठोक मैच जीत लिया. मेंडिस ने पहली गेंद पर 1 रन लिया. इसके बाद असालंका ने दूसरी गेंद पर छक्का और तीसरी पर चौका उड़ा दिया. ये गेंद नो-बॉल भी थी. इस तरह श्रीलंका ने मैच जीत लिया. वो भी 2 गेंद में. ये न्यूजीलैंड दौरे प श्रीलंका की पहली जीत है. चरिथ असालंका को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
.
Tags: Charith Asalanka, Dasun Shanaka, Ish Sodhi, Maheesh Theekshana, New Zealand, Sri lanka
बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई...फिर भी फ्लॉप हुईं फिल्में, लिस्ट में तीनों 'खान' सुपरस्टार भी हैं शामिल
ऑफर सुनकर चकरा जाएगा सिर, करीब 8 हजार में मिल रहा है 16GB रैम वाला फोन, स्टॉक खाली होने से पहले करें ऑर्डर!
धरती से गायब होने वाली हैं ये 7 जनजातियां, किसी में बचे हैं 200 तो किसी में सिर्फ 3 लोग! जानें क्या है वजह