चरित असलंका की धमाकेदार पारी के दम पर श्रीलंका ने अफगानिस्तान से वनडे सीरीज की बराबर. (AFP)
नई दिल्ली. मिडिल ऑर्डर बैटर चरित असलंका (Charith Aslanka) और ओपनर कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) की शानदार पारी के दम पर श्रीलंका (SL vs AFG) ने पल्लेकल में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली. इसके साथ मेजबान श्रीलंकाई टीम ने 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. अफगानिस्तान की ओर से रखे गए 314 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की.
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 313 रन बनाए. 20 वर्षीय युवा ओपनर इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran Century) ने 138 गेंदों पर 162 रन की तूफानी पारी खेली. जादरान ने अपनी रिकॉर्डतोड़ पारी में 15 चौके और 4 छक्के जड़े. नजीबुल्लाह जादरान ने 76 गेंदों पर 77 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से कसुन रजिता ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए जबकि वानिंदु हसरंगा के खाते में दो विकेट गए.
यह भी पढ़ें:FICA Report: क्या वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है? FICA की रिपोर्ट दे रही खतरनाक संकेत
श्रीलंका के ओपनर ने 101 रन की साझेदारी की
मेजबान टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की. ओपनर पथुम निसंका और कुसल मेंडिस की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़े. चरित असलंका की नाबाद 83 रन और कप्तान दासुन शनाका के 43 रन के दम पर श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर दो गेंद बाकी रहते मुकाबले को अपने कब्जे में कर लिया. मेंडिस ने 61 गेंदों पर 67 रन बनाए जबकि ओपनर निसंका ने 55 गेंदों पर 35 रन का योगदान दिया. दिनेश चांदीमल 33 रन बनाकर आउट हुए वहीं दुनिथ वेलालेगे 31 रन पर नाबाद लौटे.
राशिद खान ने 4 विकेट चटकाए
अफगानिस्तान की ओर से अनुभवी स्पिनर राशिद खान ने अपने 10 ओवर के कोटे में 37 रन देकर श्रीलंका के चार खिलाड़ियों को आउट किया वहीं मोहम्मद नबी ने दो विकेट चटकाए. चरित असलंका को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि इब्राहिम जादरान प्लेयर ऑफ द सीरीज बने.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Afghanistan, Charith Asalanka, Dasun Shanaka, Rashid khan, Sri lanka