चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर की फैन्स का दिल खुश कर देने वाली फोटो (PIC: AFP)
नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 अभियान के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पिछला सीजन सीएसके के लिए काफी खराब रहा था. आईपीएल के उस खराब सीजन को भूलकर चेन्नई सुपर किंग्स इस बार नए आत्मविश्वास और जोश के साथ शुरुआत करना चाहेगी. सीएसके आईपीएल में फिर खिताब को अपने नाम करने के लिए कोशिश में जुटी हुई है. इसी कड़ी में फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2023 की नीलामी में 16.25 करोड़ रुपये कर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को अपने साथ शामिल किया है. बेन स्टोक्स आईपीएल के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं और सीएसके के कैंप में शामिल हो गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से रवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स की तस्वीर शेयर की गई है, जिसे फैन्स फिल्म ‘आरआरआर’ की जोड़ी रामचरण और जूनियर एनटीआर के अलावा लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ भी जोड़कर देख रहे हैं.
बेन स्टोक्स ने अपने देश के लिए पिछले साल का आईपीएल सीजन नहीं खेला था, लेकिन इस बार उन्होंने नीलामी में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. 16.25 करोड़ रुपये में बिकने के बाद बेन स्टोक्स आईपीएल नीलामी इतिहास में संयुक्त तीसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बन गए. अतीत में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके बेन स्टोक्स 6 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी के साथ फिर से जुड़ेंगे और पहली बार दुनिया के एक अन्य शीर्ष ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ खेलेंगे.
शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी के साथ तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘जब मैं प्यार में पड़ा तो…’
स्टोक्स कुछ दिन पहले चेन्नई में टीम से जुड़े थे और उन्होंने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. स्टोक्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं और सीएसके में अपने नए साथियों के साथ समय बिता रहे हैं. इस बीच सीएसके ने जडेजा के साथ स्टोक्स की एक तस्वीर साझा की और इसने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया. दुनिया के दो बेहतरीन ऑलराउंडरों को एक ही टीम में एक ही फ्रेम में देखकर फैन्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक पाए.
सोशल मीडिया पर फैन्स बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा की इस तस्वीर की तुलना लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ कर रहे हैं. वहीं, कुछ फैन्स इस जोड़ी को रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ भी जोड़कर कमेंट्स कर रहे हैं.
बता दें कि रवींद्र जडेजा का आईपीएल 2022 का सीजन काफी खराब रहा था. हाल ही में उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस रहा है. ऐसे में आईपीएल 2023 में वह सीएसके के लिए अपने इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे. रवींद्र जडेजा, बेन स्टोक्स और मोइन अली आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए मध्य-क्रम का मुख्य हिस्सा होंगे. ऐसे में प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि वे धोनी के साथ मिलकर फ्रेंचाइजी को अपने पांचवें खिताब तक ले जा सकते हैं.
.
Tags: Ben stokes, Chennai super kings, Csk, IPL 2023, Ms dhoni, Ravindra jadeja