होम /न्यूज /खेल /CSK के पूर्व चैंपियन ने कहा- IPL 2022 से हटने का फैसला सही, बताई पीछे की वजह

CSK के पूर्व चैंपियन ने कहा- IPL 2022 से हटने का फैसला सही, बताई पीछे की वजह

IPL 2022: सैम करेन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का हिस्‍सा रह चुके हैं (PIC: PTI)

IPL 2022: सैम करेन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का हिस्‍सा रह चुके हैं (PIC: PTI)

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के चैंपियन खिलाड़ी रह चुके सैम करेन ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्‍शन से नाम वापस ले लिया था और वह आईप ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) आईपीएल 2022 (IPL 2022) का ओपनिंग मैच हार गई. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहले मुकाबले में न तो सीएसके के पास दीपक चाहर (Deepak Chahar) थे और न मोईन अली. चैंपियंस खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का नुकसान सीएसके को मुकाबला गंवाकर उठाना पड़ा. चाहर चोट के कारण टीम से बाहर हैं तो मोईन वीजा संबंधी मामले के कारण देरी से भारत पहुंच थे.

वहीं सीएसके के चैंपियन रह चुके इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करेन (Sam Curran) भी आईपीएल के इस सीजन का हिस्‍सा नहीं हैं और अब उन्‍होंने आईपीएल 2022 की नीलामी से हटने के अपने फैसले को सही बताया. सैम करेन पीठ की चोट से उबर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि वह अपने करियर की सबसे गंभीर चोट से उबर रहे हैं और इसमें वापसी शायद उनके लिये जल्दबाजी होती.

 घर से बैठकर आईपीएल देखना निराशजनक 
क्रिकइंफो से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि घर से बैठकर आईपीएल देखना निराशजनक है. न खेलने से निराश हूं. उन्‍होंने कहा कि वो आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्‍शन में शामिल होना चाहते थे, मगर आखिर में उन्‍होंने ऐसा नहीं किया, जो शायद उनका सही फैसला था. सीएसके का हिस्‍सा रहे सैम करेन ने कहा कि पीछे देखने पर लगता है कि आईपीएल शायद थोड़ा जल्‍दबाजी होता. 23 साल के सैम को पिछले साल अक्‍टूबर के दूसरे चरण में पीठ के निचले हिस्‍से में स्‍ट्रेस फ्रैक्‍चर हो गया था.

IPL 2022, LSG vs CSK Weather forecast, Pitch report: लखनऊ का मुकाबला चेन्नई से, जानें ब्रेबोर्न की पिच और मुंबई के मौसम का मिजाज

विराट कोहली के बचपन के कोच पर गिरी गाज, टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पद से हटाएगा DDCA!

उन्‍होंने कहा कि वो निश्चित रूप से किसी फेज में आईपीएल में वापस जाना चाहते हैं, क्‍योंकि वहां पर अपने टी20 खेल के बारे में काफी कुछ सीखते हैं. सैम करेन की नजर अब अगले हफ्ते एजबेस्टन में वारविकशर के खिलाफ सरे के काउंटी चैम्पियनशिप के शुरुआती मैच में अच्छा प्रदर्शन करने पर हैं. उनकी कोशिश जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए और अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम में अपनी जगह हासिल करने की भी है.

Tags: Chennai super kings, IPL, IPL 2022, Sam Curran

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें