What a Catch: कोलकाता के कप्तान ऑयन मॉर्गन (4) को जोश हेजलवुड ने भेजा पैवेलियन, दीपक चाहर ने लपका शानदार कैच. मॉर्गन ने छक्के के लिए शॉट खेला लेकिन दीप चाहर बैकवर्ड स्क्वायर लेग बाउंड्री लाइन के पास मौजूद थे. उन्होंने पहले गेंद को हवा में ही बाउंड्री लाइन से दूसरी तरफ किया, फिर लाइन के पार गए लेकिन फटाफट से बाहर निकलकर लपक लिया.
नई दिल्ली. दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चौथी बार IPL चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. चेन्नई ने 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को दुबई में खेले गए IPL-2021 के खिताबी मुकाबले में 27 रन से हराया. कोलकाता के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने टॉस जीता और चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. चेन्नई ने 3 विकेट खोकर 192 रन बनाए जिसके बाद कोलकाता टीम 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना पाई.
चेन्नई ने 9वीं बार इस प्रतिष्ठित टी20 लीग के फाइनल में जगह बनाई. उसने दिल्ली कैपिटल्स को क्वालिफायर-1 में हराकर फाइनल का टिकट कटाया जबकि कोलकाता ने पहले एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया और फिर क्वालिफायर-2 में दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बनाई. कोलकाता को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन बाद में उसके विकेट लगातार गिरते चले गए और अंत में हार झेलनी पड़ी.