CSK vs RCB: चेन्नई ने बैंगलोर को 69 रन से हराकर दर्ज की लगातार चौथी जीत, जडेजा का धमाकेदार प्रदर्शन
CSK vs RCB: चेन्नई ने बैंगलोर को 69 रन से हराकर दर्ज की लगातार चौथी जीत, जडेजा का धमाकेदार प्रदर्शन
IPL 2021, CSK vs RCB: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 14वें सीजन के 19वें मैच में विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 69 रन से हरा दिया. मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बनाए जिसके बाद आरसीबी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन बना सकी. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 62 रन बनाए, फिर गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और तीन विकेट झटके. आरसीबी के पेसर हर्षल पटेल ने 3 विकेट झटके लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए और 51 रन लुटा दिए.
192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी टीम 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी. टीम के केवल 4 बल्लेबाज, देवदत्त पडिक्कल (34), ग्लेन मैक्सवेल (22), काइल जैमीसन (16) और मोहम्मद सिराज (12*) ही दहाई के आंकड़े को छू सके. कप्तान विराट कोहली 8 और धुरंधर एबी डिविलियर्स मात्र 4 रन ही बना सके. रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने डैन क्रिस्चियन को रन आउट भी किया. स्पिनर इमरान ताहिर ने 16 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि सैम करेन और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला.
19:18 (IST)
आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 122 रन बनाए और चेन्नई ने इस मैच को 69 रन से जीत लिया. चेन्नई की यह मौजूदा सीजन की लगातार चौथी जीत है. इसी के साथ महेंद्र सिंह धोनी की टीम 8 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. आरसीबी के भी 8 अंक हैं लेकिन वह दूसरे नंबर पर है.
19:13 (IST)
सिराज और चहल अंतिम ओवर तक खींचकर ले आए हैं मैच को, ब्रावो की दूसरी ही गेंद पर सिराज का लंबा सिक्स.
18:59 (IST)
बैंगलोर ने 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 103 रन बनाए हैं. शार्दुल ठाकुर को पारी का 17वां ओवर दिया गया है.
18:58 (IST)
इमरान ताहिर ने काइल जैमीसन (16) की पारी का अंत किया और उन्हें रन आउट कर दिया. जैमीसन ने 13 गेंदों का सामना किया और एक चौका और एक छक्का लगाया. बैंगलोर का 9वां विकेट गिरा.
18:43 (IST)
बैंगलोर का 8वां विकेट गिरा, इमरान ताहिर ने नवदीप सैनी (2) को सुरेश रैना के हाथों कैच कराया. आरसीबी को अभी जीत के लिए 98 रन की जरूरत है जबकि चेन्नई को बस 2 विकेट चाहिए.
18:39 (IST)
बैंगलोर को 7वां विकेट 89 के टीम स्कोर पर गिरा, इमरान ताहिर ने हर्षल पटेल (0) को बोल्ड किया.
18:31 (IST)
एबी डिविलियर्स (4) को जडेजा ने पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर किया बोल्ड, बैंगलोर का छठा विकेट 83 के टीम स्कोर पर गिरा.
18:29 (IST)
रवींद्र जडेजा ने पहले बल्ले से कमाल दिखाया, फिर गेंदबाजी में और अब फील्डिंग में भी.. डैन क्रिस्चियन को रन आउट किया. मात्र एक रन बना पाए डैन, बैंगलोर की आधी टीम 81 के स्कोर तक लौटी पैवेलियन.
18:23 (IST)
बैंगलोर का चौथा विकेट गिरा, रवींद्र जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल (22) को बोल्ड किया. मैक्सवेल ने 15 गेंदों पर 3 चौके लगाए. अब आरसीबी को एबी से उम्मीद है जो क्रीज पर मौजूद हैं.
मुंबई. तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल के 14वें सीजन के 19वें मुकाबले में 69 रन से हरा दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (62*) और ओपनर फाफ डुप्लेसी (50) के अर्धशतकों की मदद से चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बनाए. डुप्लेसी ने 41 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्का लगाया जबकि जडेजा ने तूफानी अंदाज में 28 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के जड़े. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 33 और सुरेश रैना ने 24 रन का योगदान दिया. आरसीबी के लिए पेसर हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके लेकिन उन्हीं के अंतिम ओवर में कुल 37 रन बने. युजवेंद्र चहल को एक विकेट मिला.
192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी टीम 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी. टीम के केवल 4 बल्लेबाज, देवदत्त पडिक्कल (34), ग्लेन मैक्सवेल (22), काइल जैमीसन (16) और मोहम्मद सिराज (12*) ही दहाई के आंकड़े को छू सके. कप्तान विराट कोहली 8 और धुरंधर एबी डिविलियर्स मात्र 4 रन ही बना सके. रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने डैन क्रिस्चियन को रन आउट भी किया. स्पिनर इमरान ताहिर ने 16 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि सैम करेन और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला.
इस जीत के साथ चेन्नई की टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. आरसीबी ने सीजन में अपनी पहली शिकस्त झेली और टीम 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. सीएसके ने लगातार चौथा मैच जीता.