होम /न्यूज /खेल /चेतन शर्मा क्‍या फिर बनने जा रहे हैं चयन समिति के प्रमुख?....BCCI में हलचल हुई तेज

चेतन शर्मा क्‍या फिर बनने जा रहे हैं चयन समिति के प्रमुख?....BCCI में हलचल हुई तेज

चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे, टी20 टीम चुनी है. (PTI)

चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे, टी20 टीम चुनी है. (PTI)

खबरों के मुताबिक चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को फिर से भारतीय चयन समिति का अध्‍यक्ष बनने के लिए सीएसी के समक्ष आवेदन देन ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. टी20 विश्‍व कप 2022 में खराब प्रदर्शन को लेकर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के नेतृत्‍व वाली भारतीय चयन समिति को बर्खास्‍त करने की खबरों के बीच सोमवार को एक नई जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि शर्मा ने एक बार फिर इसी पद के लिए आवेदन दिया है. क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी उन्‍हें दूसरा कार्यकाल देने पर विचार कर रही है. चेतन शर्मा सहित कुल सात ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्‍होंने सोमवार को सीएसी के समक्ष इंटरव्‍यू दिया है.

बताया जा रहा है कि बीसीसीआई के आला अधिकारियों से बातचीत के बाद ही चेतन शर्मा ने फिर से इस पद के लिए आवेदन किया है. अशोक मल्होत्रा की अगुआई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने सोमवार को चयनकर्ता पद के आवेदको पर इंटरव्यू लिए.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘ चेतन अध्यक्ष पद के लिए पसंदीदा हैं और हरविंदर (सिंह) भी साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए. इसलिए उत्तर और मध्य क्षेत्र ने इनके चुने जाने की संभावना प्रबल है. जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष एस शरत को भी बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों द्वारा आवेदन करने के लिए कहा गया था. वह युवा प्रतिभा के बारे में अच्छी समझ रखते है.’’

यह भी पढ़ें: VIDEO: अब Yo-Yo Test से काम नहीं चलेगा, भारत के लिए खेलना है तो पास करना होगा Dexa Test

यह भी पढ़ें: VIDEO: पंत कितने साल के लिए मैदान से हुए बाहर? रैना के वीडियो कॉल से हुआ खुलासा
" isDesktop="true" id="5152477" >

पूर्व सलामी बल्लेबाज एसएस दास, पूर्वी क्षेत्र के का प्रतिनिधित्व के लिए मजबूत उम्मीदवार है जबकि  गुजरात के मुकुंद परमार  पश्चिम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर सकते है. पता चला है कि बीसीसीआई इस बार किसी भ्रम की स्थिति से बचने के लिए चयनकर्ताओं को सिर्फ एक साल का करार देगी. सूत्र ने कहा, ‘‘विश्व कप पर ध्यान देते हुए इस बार एक साल का अनुबंध होगा.’’

नई चयन समिति पर जिम्‍मेदारी है कि वो श्रीलंका के बाद अपने घर पर होने वाली न्‍यूजीलैंड सीरीज का सेलेक्‍शन करे. श्रीलंका के खिलाफ टी20, वनडे सीरीज के सेलेक्‍शन की जिम्‍मेदारी चेतन शर्मा एंड कंपनी को ही दी गई थी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Tags: Chetan Sharma, Cricket news, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें