ढाका. विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने कहा कि वह जब तक संभव हो तब तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में बने रहना चाहते हैं क्योंकि वह अब भी इस खेल को लेकर जुनूनी हैं. गेल ने साल 2019 के आखिर में कुछ समय विश्राम किया लेकिन अब वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चटोग्राम चैलेंजर्स की तरफ से वापसी कर रहे हैं. गेल ने पत्रकारों से कहा, 'बहुत से लोग अब भी क्रिस गेल को खेलते हुए देखना चाहते हैं. मेरे अंदर अब भी इस खेल के लिये प्यार और जुनून है और मैं जितना संभव हो तब तक खेलना पसंद करूंगा.'

क्रिस गेल का संन्यास से इनकार
'उम्र बढ़ने के साथ जवान हो रहा हूं'
40 साल के गेल (Chris Gayle) ने कहा, 'यहां तक कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में मैं अब भी दुनिया भर में यहां वहां कुछ मैच खेल रहा हूं क्योंकि मेरा अब भी मानना है कि मैं अब भी इस खेल की सेवा कर सकता हूं. मेरा शरीर मेरे साथ है और मुझे विश्वास है कि उम्र बढ़ने के साथ मैं युवा होता जाऊंगा.' गेल से जब पूछा गया कि वह कितने समय तक खेलना पसंद करेंगे, उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में कहा, 'पैंतालीस अच्छा नंबर है. हां हम 45 लक्ष्य रख सकते हैं. 45 को लक्ष्य बनाते हैं यह अच्छा नंबर है.'

क्रिस गेल ने कहा-अभी तो मैं जवान हूं
संन्यास के ऐलान के बाद पलट गए थे गेल
बता दें क्रिस गेल (Chris Gayle) ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद संन्यास लेने का ऐलान किया था लेकिन वर्ल्ड कप के बाद वो पलट गए. इसके बाद उन्होंने कहा कि वो भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलकर क्रिकेट को अलविदा कहेंगे, हालांकि ऐसा नहीं हुआ. गेल ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वो अभी संन्यास नहीं लेने वाले हैं. हाल ही में क्रिस गेल साउथ अफ्रीका की मजांसी टी20 लीग में खेले थे जहां उन्होंने 6 पारियों में सिर्फ 101 रन बनाए. वो इस लीग को बीच में ही छोड़ कर आ गए, जिसके बाद गेल ने कहा था कि दुनिया उन्हें बोझ समझती है.
बल्लेबाज मुझे समझ गए हैं, अब गेंदबाजी बदलूंगा-कुलदीप यादव
रोहित शर्मा का बड़ा बयान- संन्यास से पहले कुछ वर्ल्ड कप जीतने हैंब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chris gayle, Sports news, West indies
FIRST PUBLISHED : January 09, 2020, 20:18 IST