होम /न्यूज /खेल /कोहली को इसका श्रेय मिलना चाहिए, विराट के साथ मैंने ठुमके लगाए हैं... गेल ने सुनाया पुराना किस्सा

कोहली को इसका श्रेय मिलना चाहिए, विराट के साथ मैंने ठुमके लगाए हैं... गेल ने सुनाया पुराना किस्सा

क्रिस गेल ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. (Instagram)

क्रिस गेल ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. (Instagram)

Chris Gayle on Virat Kohli: विराट कोहली और क्रिस गेल आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हुए कई शतकीय साझेदारी निभाई है. ग ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

क्रिस गेल ने आरसीबी की ओर से कई यादगार पारियां खेली है
गेल ने विराट कोहली संग मस्ती के पल को याद किया

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के धाकड़ ओपनर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की है. गेल को कोहली का क्रिकेट के प्रति जुनून और काम करने का तरीका बेहद रास आता है. आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन के आगाज से पहले गेल ने विराट के साथ आरसीबी की ड्रेसिंगरूम में बिताए गए पलों को ताजा किया है. गेल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम की ओर से खेल चुके हैं जिसके विराट कोहली कभी कप्तान हुआ करते थे. दोनों बैटर आईपीएल में कई शतकीय साझेदारियां कर चुके हैं.

गेल और कोहली ने आईपीएल में कई सीजन एक साथ बिताए हैं. इस दौरान वे प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों पर हावी रहते और चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों का मनोरंजन करते जिसमें वे कम से कम 10 शतकीय भागीदारियां निभा चुके हैं. बकौल क्रिस गेल ने कहा, ‘विराट के साथ बल्लेबाजी करना शानदार था. मुझे उनका खेल के प्रति जुनून बहुत पसंद है. मुझे उनका जुनून, उनका काम करने का तरीका पसंद है, यह शानदार है. आपको इसके लिए उन्हें श्रेय देना होगा और वह अपने प्रदर्शन से इसे दर्शाना चाहता है.’

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की मैदान पर कब होगी वापसी? क्या DC को खलेगी विकेटकीपर की कमी, गांगुली का आया बयान

IPL: 41 साल का ‘बुर्जुग’ खिलाड़ी जलवा बिखेरने तैयार, किस टीम में कौन सबसे युवा और उम्रदराज, जानिए सबकुछ

‘जियो सिनेमा’ पर उपलब्ध ‘माई टाइम विद विराट’ एपिसोड में गेल ने कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के अनुभवों के बारे में बात की. गेल ने कहा, ‘विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना हमेशा ही खुशनुमा रहा है. मैंने हमेशा आनंद उठाया है, डांस किया है और इसी तरह की चीजें हुई हैं.’ आरसीबी अपने पूर्व खिलाड़ियों गेल और एबी डिविलियर्स को फ्रेंचाइजी में उनके योगदान के लिए सम्मानित कर रही है.

फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी आईपीएल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को करेगी. आरसीबी को पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ना है. टीम हमेशा की तरह इस बार भी काफी मजबूत दिखाई दे रही है. देखना दिलचस्प होगा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल के 16वें सीजन में कैसा प्रदर्शन करती है.

Tags: Chris gayle, IPL, Rcb, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें