क्रिस लिन ने 35 गेंदों में 94 रन ठोके
सिडनी. बिग बैश लीग के 9वें मैच में ब्रिसबेन हीट्स के कप्तान क्रिस लिन (Chris Lynn) ने विरोधी गेंदबाजों पर अपने बल्ले से ऐसा कहर ढाया कि दुनिया देखती रह गई. लिन ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 35 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली. लिन शतक से जरूर चूक गए लेकिन उन्होंने अपनी इस बेमिसाल पारी से सभी का दिल जीत लिया. लिन के बल्ले से 11 छक्के और 4 चौके निकले. मतलब लिन ने 94 में से 82 रन तो छक्के-चौके से ही बना डाले. क्रिस लिन का स्ट्राइक रेट 268.57 रहा. आप सोच सकते हैं कि लिन किस कदर गेंदबाजों पर बरसे होंगे.
सिडनी में आया लिन का 'तूफान'
ब्रिसबेन हीट को सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. सिडनी को दूसरे ही ओवर में मैक्स ब्रायंट का विकेट मिल गया, जिन्हें सीन एबॉट ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर आउट किया. इसके बाद क्रिस लिन ने क्रीज पर कदम रखा और सिडनी के गेंदबाजों की जबर्दस्त धुनाई की.
Chris Lynn is on here, folks. Strap yourself in #BBL09 pic.twitter.com/RTgQABIElX
— KFC Big Bash League (@BBL) December 22, 2019
Another one. Five sixes now for @lynny50. This is wild! #BBL09 pic.twitter.com/jHndF3R74n
— KFC Big Bash League (@BBL) December 22, 2019
Lloyd Pope you poor thing #BBL09 pic.twitter.com/gb8IJmBJpR
— KFC Big Bash League (@BBL) December 22, 2019
.
Tags: Big bash league, IPL 2019, IPL Auction Update, Mumbai, Mumbai indians