होम /न्यूज /खेल /मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका, 35 गेंदों में ठोके 94 रन, मारे 11 छक्के

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका, 35 गेंदों में ठोके 94 रन, मारे 11 छक्के

क्रिस लिन ने 35 गेंदों में 94 रन ठोके

क्रिस लिन ने 35 गेंदों में 94 रन ठोके

बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट्स के कप्तान क्रिस लिन (Chris Lynn) ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर सनसनी मचा दी, उन्होंने सिडनी स ...अधिक पढ़ें

    सिडनी. बिग बैश लीग के 9वें मैच में ब्रिसबेन हीट्स के कप्तान क्रिस लिन (Chris Lynn) ने विरोधी गेंदबाजों पर अपने बल्ले से ऐसा कहर ढाया कि दुनिया देखती रह गई. लिन ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 35 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली. लिन शतक से जरूर चूक गए लेकिन उन्होंने अपनी इस बेमिसाल पारी से सभी का दिल जीत लिया. लिन के बल्ले से 11 छक्के और 4 चौके निकले. मतलब लिन ने 94 में से 82 रन तो छक्के-चौके से ही बना डाले. क्रिस लिन का स्ट्राइक रेट 268.57 रहा. आप सोच सकते हैं कि लिन किस कदर गेंदबाजों पर बरसे होंगे.

    सिडनी में आया लिन का 'तूफान'
    ब्रिसबेन हीट को सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. सिडनी को दूसरे ही ओवर में मैक्स ब्रायंट का विकेट मिल गया, जिन्हें सीन एबॉट ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर आउट किया. इसके बाद क्रिस लिन ने क्रीज पर कदम रखा और सिडनी के गेंदबाजों की जबर्दस्त धुनाई की.




    ऐसे लगाए लिन ने 11 छक्के
    लिन ने अपनी दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाकर अपने इरादे जता दिये. इसके बाद उन्होंने ड्वॉर्शियस के ओवर में छक्का लगाया. चौथे ओवर में लिन ने एक छक्का मारा और पांचवां ओवर फेंकने आए टॉम कर्रन के ओवर में उन्होंने लगातार 2 छक्के मारकर टीम को खराब शुरुआत से उबार दिया. लिन ने महज 20 गेंदों में अपने अर्धशतक पूरा किया. पावर प्ले के आखिरी ओवर में भी लिन ने छक्का लगाकर टीम का स्कोर 6 ओवर में 73 रन कर दिया.



    पावर प्ले खत्म होने के बाद भी लिन (Chris Lynn) थमे नहीं और लेग स्पिनर लॉयड पोप के ओवर में लगातार दो छक्के लगा दिये. क्रिस लिन ने 9वें ओवर में लॉयड पोप के ओवर में एक बार फिर छक्का लगाकर टीम का स्कोर 100 के पार कर दिया. 10वें ओवर में क्रिस लिन ने बेन मनाटी की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाकर अपना स्कोर 94 रन कर दिया. लिन शतक के करीब थे और उन्होंने एक बार फिर छक्का लगाकर इसे पूरा करना चाहा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. लिन ने सीन एबॉट को कैच थमा दिया और वो शतक से चूक गए.



    क्रिस लिन (Chris Lynn Sixes) की इस पारी से मुंबई इंडियंस की टीम और उसके फैंस बेहद खुश होंगे. लिन को आईपीएल 2020 के लिए मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था जो कि उनका बेस प्राइस भी था. क्रिस लिन में दूसरी टीमों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीद सही फैसला लिया है.

    जब सचिन तेंदुलकर के लिए टीम इंडिया ने गाया- 'तुझमें रब दिखता है'

    Tags: Big bash league, IPL 2019, IPL Auction Update, Mumbai, Mumbai indians

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें