मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड इंग्लैंड की सीनियर पुरुष टीमों के चयन की जिम्मेदारी उठाएंगे. (फोटो-AP)
नई दिल्ली. इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता को हटा दिया गया है. इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड ने पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत यह कदम उठाया गया है जिसके कारण एक शताब्दी से अधिक समय के बाद इस पद की कोई जरूरत नहीं रह गई थी. एड स्मिथ तीन साल तक राष्ट्रीय चयनकर्ता की भूमिका निभाने के बाद अप्रैल के अंत में पद छोड़ेंगे. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. भविष्य में टीम के चयन की जिम्मेदारी टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड की होगी. सिल्वरवुड टीम के संबंधित कप्तानों जो रूट (टेस्ट) और ऑयन मॉर्गन (एकदिवसीय और टी20) के साथ मिलकर काम करेंगे.
इंग्लैंड टीम के प्रबंध निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा, ‘‘इंग्लैंड की टीमों के चयन की मौजूदा प्रक्रिया 120 साल से भी अधिक समय से थी. इस प्रणाली के अपने फायदे हैं लेकिन आधुनिक तकनीक और हमारे पास सूचना जुटाने के पहले से अधिक संसाधन होने के कारण इंग्लैंड की पुरुष टीमों की सफलता के लिए पुनर्गठन सर्वश्रेष्ठ हित में था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘नए ढांचे में जवाबदेही और स्पष्ट होगी जिसमें मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड इंग्लैंड की सीनियर पुरुष टीमों के चयन की जिम्मेदारी उठाएंगे.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, England cricket board, Eoin Morgan, Joe Root
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ कराया रोमांटिक फोटोशूट, दिखाई अपने आलीशान घर की झलक, देखें इनसाइड PHOTOS
Positive Story: झुग्गियों में पले-बढ़े, दिल्ली पुलिस में बने कांस्टेबल, शुरू की 'थान सिंह की पाठशाला'
JAISLMER:अभ्यास के दौरान 3 मिसाइलें मिसफायर होने से फैली सनसनी, 2 खेत में मिलीं, एक की तलाश जारी