सचिन-सहवाग के फैंस के लिए बुरी खबर, Corona Virus के कारण स्थगित हुई टी20 सीरीज!

सचिन और सहवाग रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स टीम से थे (फाइल फोटो)
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का आगाज 7 मार्च को हुआ था और फाइनल 22 मार्च को खेला जाना था.
- News18Hindi
- Last Updated: March 13, 2020, 2:08 PM IST
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Corona Virus) का असर खेल जगत पर भी दिखने लगा है. अब इसके कारण दिग्गजों के बीच चल रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) को भी स्थगित कर दिया गया है. सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ियों से सजे इस टूर्नामेंट को लोग काफी पसंद कर रहे थे. अपने जमाने के धाकड़ खिलाड़ियाें को एक बार फिर मैदान पर देखने के लिए स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भर जाता था. हालांकि पहले आयोजक डीवाई पाटिल स्टेडियम में खाली स्टेडियम में मुकाबला करवाना चाहते थे. मगर अंतिम फैसला लेने से पहले खिलाड़ियों ने आयोजकों के साथ लंबी बातचीत की. जिसके बाद इसे स्थगित करने का फैसला लिया गया. इस सीरीज का आगाज 7 मार्च को हुआ था और फाइनल 22 मार्च को खेला जाना था.
सचिन-लारा ने किया फैसला का समर्थन
सचिन तेंदुलकर ने फैसले का समर्थन करते हुए कहा, 'सीरीज का टाला जाने ही फिलहाल सही फैसला है. हम सभी प्रार्थना करेंगे कि कोरोनावायरस का प्रकोप खत्म हो जाए. जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हम उम्मीद करते हैं हम सभी फिर से वापसी करेंगे.'
ब्रायन लारा ने भी सचिन के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि लोग क्रिकेट देखने के भूखे हैं. वह सचिन-सहवाग को खेलते देखना चाहते थे. उन्होंने कहा, 'भारत में लोग क्रिकेट देखने के भूखे हैं. यह टूर्नामेंट उम्मीदों से भी ज्यादा सफर रहा. सचिन को एक बाऱ फिर फील्ड पर देखना अच्छा अनुभव था.'देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के एडवाइजरी जारी करके सामाजिक समारोह को टालने की अपील की थी. इसी वजह से इंडियन प्रीमियर लीग पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. बीसीसीआई (BCCI) के पास अब इसे खाली स्टेडियम में ही करवाने का विकल्प बचा हुआ है. यहां तक कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने की कवायद के तहत सरकार ने बुधवार को सभी मौजूदा विदेशी वीजा 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिए. जिस वजह से 15 अप्रैल तक विदेशी खिलाड़ी भी भारत नहीं आ पाएंगे. हालांकि आईपीएल के आयोजन पर अंतिम फैसला 14 मार्च को गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग में लिया जाएगाङ
इंटरनेशनल मैच भी खाली स्टेडियम में
कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी के दोनों मैच भी खाली स्टेडियम में ही खेले जाएंगे. सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में भारी बारिश के कारण रद्द हो गया. वहीं 15 मार्च को लखनऊ और 18 मार्च को कोलकाता में दोनों मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके अलावा रणजी ट्रॉफी फाइनल के पांचवें और आखिरी दिन का मुकाबला भी दर्शकों की गैर मौजूदगी में ही खेला जाएगा.
सचिन-लारा ने किया फैसला का समर्थन
सचिन तेंदुलकर ने फैसले का समर्थन करते हुए कहा, 'सीरीज का टाला जाने ही फिलहाल सही फैसला है. हम सभी प्रार्थना करेंगे कि कोरोनावायरस का प्रकोप खत्म हो जाए. जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हम उम्मीद करते हैं हम सभी फिर से वापसी करेंगे.'
ब्रायन लारा ने भी सचिन के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि लोग क्रिकेट देखने के भूखे हैं. वह सचिन-सहवाग को खेलते देखना चाहते थे. उन्होंने कहा, 'भारत में लोग क्रिकेट देखने के भूखे हैं. यह टूर्नामेंट उम्मीदों से भी ज्यादा सफर रहा. सचिन को एक बाऱ फिर फील्ड पर देखना अच्छा अनुभव था.'देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के एडवाइजरी जारी करके सामाजिक समारोह को टालने की अपील की थी. इसी वजह से इंडियन प्रीमियर लीग पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. बीसीसीआई (BCCI) के पास अब इसे खाली स्टेडियम में ही करवाने का विकल्प बचा हुआ है. यहां तक कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने की कवायद के तहत सरकार ने बुधवार को सभी मौजूदा विदेशी वीजा 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिए. जिस वजह से 15 अप्रैल तक विदेशी खिलाड़ी भी भारत नहीं आ पाएंगे. हालांकि आईपीएल के आयोजन पर अंतिम फैसला 14 मार्च को गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग में लिया जाएगाङ
इंटरनेशनल मैच भी खाली स्टेडियम में
कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी के दोनों मैच भी खाली स्टेडियम में ही खेले जाएंगे. सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में भारी बारिश के कारण रद्द हो गया. वहीं 15 मार्च को लखनऊ और 18 मार्च को कोलकाता में दोनों मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके अलावा रणजी ट्रॉफी फाइनल के पांचवें और आखिरी दिन का मुकाबला भी दर्शकों की गैर मौजूदगी में ही खेला जाएगा.