हरभजन सिंह के एक पोस्ट पर बवाल मच गया है
नई दिल्ली. भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) शनिवार को चीन पर भड़क गए. उन्होंने चीन पर दुनियाभर में कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वहां आज एक भी मामला सामना नहीं आ रहा है. हरभजन सिंह ने एक अखबार की कटिंग भी शेयर की जिसमें अमेरिका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची (Anthony Fauci) ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत में कुछ हफ्ते लॉकडाउन लगाने की सलाह दी है.
हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अमेरिका और दूसरे देश एक साथ नहीं आ सकते क्या, जो चीन से मुश्किल सवाल पूछें. क्यों उसने पूरी दुनिया में यह वायरस फैला दिया, हर जगह हालत खराब कर दी और हमें तो चीन में और मामले सामने आने की खबर भी नहीं मिलती.’ उन्होंने साथ ही गुस्से वाली इमोजी भी पोस्ट की.
Can’t American and all the other countries come together and ask China some tough questions.. Why they have spread this in whole world.. made a mess of everything ..we don’t hear any more cases in China 😡😡😡😡😡😡😡 pic.twitter.com/axVWiyGUPa
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 1, 2021
फाउची ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत में लॉकडाउन के अलावा ऑक्सीजन, दवाओं और पीपीई किट की उपलब्धता बढ़ाना दूसरी अहम जरूरत है. उन्होंने साथ ही कहा कि भारत में 6 महीने के लिए शटडाउन करने की जरूरत नहीं है. ट्रांसमिशन को रोकने के लिए अस्थाई रूप से शटडाउन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें, कोरोना से लड़ाई में आगे आए हार्दिक पंड्या, ग्रामीण इलाकों में करेंगे मदद
भारत में कोरोना वायरस के चलते हालात काफी खराब हैं और कोविड-19 की दूसरी लहर से देश में काफी नुकसान हुआ है. हर रोज करीब 3 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं और काफी लोगों की जान भी गई है.
.
Tags: Anthony Fauci, COVID-19 CASES, Cricket news, Harbhajan singh
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई
गर्मी में यह फल ही नहीं इसके बीज भी हैं बेहद करामाती, बॉडी से निकाल देंगे चर्बी, 5 अन्य फायदे भी कर देंगे हैरान
High Heels Wearing Tips: हाई हील्स पहनने में आती है दिक्कत, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से कर लेंगी कैरी