Cricket Matches Today: जानें आज के मुकाबलों का पूरा शेड्यूल.
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) का पहला क्वालिफायर रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Chennai Super Kings vs Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे दुबई में खेला जाएगा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और भारतीय महिला टीम (Australia vs India) के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.40 बजे खेला जाएगा. पहला मैच बारिश के कारण धुलने के बाद भारतीय टीम 4 विकेट से दूसरा मैच गंवा चुकी है और अब उसकी नजर तीसरे मैच में जीत हासिल करके सीरीज में बराबरी करने पर होगी.
हॉन्ग कॉन्ग प्रीमियर लीग वनडे टूर्नामेंट, नामीबिया बनाम पापुआ न्यू गिनी, आयरलैंड बनाम यूएई, पाकिस्तान नेशनल टी20 कप, सीएसए प्रांतीय टी20 कप, पीसीबी क्रिकेट एसोसिएशन चैंपियनशिप में भी क्रिकेट का रोमांच जारी रहेगा.
जानें बाकी मैचों का शेड्यूल
हॉन्ग कॉन्ग प्रीमियर लीग में रविवार को कूलून क्रिकेट क्लब बनाम यूनाइटेड सर्विस क्लब के बीच लीग का दूसरा मैच खेला जाएगा. नामीबिया बनाम पापुआ न्यू गिनी के बीच दोपहर 3 बजे एकमात्र टी20 मैच खेला जाएगा. यूएई बनाम आयरलैंड के बीच सुबह 10.30 बजे तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा.
हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया से दूसरा टी20 हारने के बाद महिला आईपीएल की जरूरत पर दिया जोर
T20 वर्ल्ड कप : IPL में सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने का मिला गिफ्ट, उमरान मलिक टीम इंडिया में शामिल
पाकिस्तान नेशनल टी20 कप में रविवार को साउर्दन पंजाब (पाकिस्तान) बनाम खैबर पख्तूनख्वा और ब्लूचिस्तान बनाम सेंट्रल पंजाब (पाकिस्तान) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. सीएसए प्रांतीय टी20 कप में साउथ अफ्रीका अंडर 19 के सामने डॉलफिंस और इस्टर्न के सामने नॉर्थ वेस्ट की चुनौती होगी. पीसीबी क्रिकेट एसोसिएशन चैंपियनशिप में खेले जा रहे तीन मैचों का आज तीसरा और आखिरी दिन है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, Cricket Matches Today, Cricket news, Delhi Capitals vs Chennai Super Kings, IPL 2021