नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 201) में आज एक ही समय पर 2 मुकाबले खेले जाएंगे. शाम 7.30 बजे मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच आईपीएल 2021 का 55वां मैच और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच 56वां मैच खेला जाएगा. आरसीबी और दिल्ली पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. वहीं मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आज हैदराबाद को काफी बड़े अंतर से हराना होगा. आईपीएल के अलावा आयरलैंड बनाम यूएई के बीच दूसरा टी20 मैच, पापुआ न्यू गिनी बनाम स्कॉटलैंड के बीच एक मात्र टी20 मैच खेला जाएगा.
सीएसए प्रांतीय टी20 कप, पाकिस्तान नेशनल 20 कप, साइप्रस टी20 त्रिकोणीय सीरीज, पीसीबी क्रिकेट एसोसिएशन चैंपियनशिप और बांग्लादेश इलेवन बनाम ओमान ए के बीच वार्म अप मुकाबला खेला जाएगा.
लीग में भी जारी रहेगा क्रिकेट का रोमांच
सीएसए प्रांतीय टी20 कप में डॉलफिंस बनाम नॉर्थ वेस्ट, इस्टर्न बनाम साउथ अफ्रीका अंडर 19 के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आयरलैंड बनाम यूएई के बीच दूसरा टी20 मैच सुबह 10.30 खेला जाएगा. साइप्रस टी20 त्रिकोणीय सीरीज में दिन के पहले मुकाबले में साइप्रस और एस्टोनिया और दूसरे मुकाबले में एस्टोनिया और आइस्ले ऑफ मैन टीम की आमने सामने होगी.
CSK में जश्न का माहौल, साक्षी ने जया को गले लग दी बधाई, रैना-धोनी ने दीपक को केक से नहलाया- VIDEO
IPL 2021 : दुबई में केएल राहुल की आंधी, पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से दी मात
पाकिस्तान नेशनल टी20 कप में सेंट्रल पंजाब (पाकिस्तान) बनाम नार्दन और साउर्दन पंजाब (पाकिस्तान) बनाम सिंध के बीच मुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट एसोसिएशन चैंपियनशिप में शुक्रवार को ब्लूचिस्तान बनाम सेंट्रल पंजाब (पाकिस्तान), नॉर्दन बनाम सिंध और खैबर पख्तूनख्वा बनाम साउर्दन पंजाब (पाकिस्तान) की टीम आमने- सामने होगी. एक अन्य मैच में ओमान ए और बांग्लादेश इलेवन के बीच वार्म अप मैच खेला जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket Matches Today, Cricket news, Delhi Capitals, IPL 2021, Royal Challengers Bangalore