होम /न्यूज /खेल /Cricket Matches Today: IPL 2021 में DC बनाम SRH के बीच मुकाबला, जानें आज के क्रिकेट मैचों का शेड्यूल

Cricket Matches Today: IPL 2021 में DC बनाम SRH के बीच मुकाबला, जानें आज के क्रिकेट मैचों का शेड्यूल

Cricket Matches Today: जानें आज के क्रिकेट मैचों का पूरा शेड्यूल.

Cricket Matches Today: जानें आज के क्रिकेट मैचों का पूरा शेड्यूल.

Cricket Matches today: जानें देश और दुनिया में आज क्रिकेट का कौन सा मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा.

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्ली. क्रिकेट फैंस को 22 सितंबर यानी बुधवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के साथ-साथ इंटरनेशनल स्‍तर और घरेलू स्‍तर पर भी क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा. बुधवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच आईपीएल 2021 का 33वां मुकाबला खेला जाएगा. इसके अलावा काउंटी चैंपियनशिप, राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी, हॉन्‍ग कॉन्‍ग प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट, आईसीसी अंडर 19 वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर, बंगाल टी20 चैलेंज में भी रोमांच मुकाबले खेले जाएंगे.

    अफगानिस्‍तान की अंडर 19 टीम इस समय बांग्‍लादेश दौरे पर है. बुधवार को मेहमान टीम बांग्‍लादेश की अंडर 19 टीम के खिलाफ एकमात्र यूथ टेस्‍ट मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. आईसीसी अंडर 19 वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर यूरोपियन रीजन में आयरलैंड और जर्सी के बीच दोपहर 2 बजे मुकाबला खेला जाएगा.

    लीग का रोमांच जारी
    काउंटी चैंपियनशिप के डिविजन 1,2 और 3 में खेले जा रहे कुल 9 मुकाबलों का आज दूसरा दिन है. द मार्श कप में वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ ऑस्‍ट्रेलिया आमने सामने है. राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी में बुधवार को दोपहर 3 बजे नॉर्दन डायमंड और सेंट्रल स्‍पार्कस के बीच मुकाबला खेला जाएगा.  हॉन्‍ग कॉन्‍ग प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे.

    IPL 2021: कार्तिक त्यागी की 6 गेंदों का दिग्गजों के पास नहीं था कोई जवाब, पढ़िए 20वें ओवर की पूरी कहानी

    IPL 2021: अर्शदीप सिंह ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ झटके 5 विकेट, जानिए कामयाबी का ‘दीवार’ कनेक्शन

    दिन का पहला मुकाबला पाकिस्‍तान एसोसिएशन ऑफ हॉन्‍ग कॉन्‍ग बनाम लिटिल साइ वान क्रिकेट क्‍लब के बीच और दूसरा मुकाबला हॉन्‍ग कॉन्‍ग क्रिकेट क्‍लब बनाम यूनाइटेड सर्विस रिक्रियेशन क्‍लब के बीच खेला जाएगा. पाकिस्‍तान क्रिकेट एसोसिएशन टी20 में सेंट्रल पंजाब और नॉर्दन के बीच मैच खेला जाएगा. बुधवार को बंगाल टी20 चैलेंज के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.

    Tags: Cricket Matches Today, Cricket news, Delhi Capitals, IPL 2021, Sunrisers Hyderabad

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें