ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के एक मैच को कोरोना मामले सामने आने के बाद स्थगित करना पड़ा. (Twitter)
नई दिल्ली. क्रिकेट फैंस को 6 सितंबर यानी सोमवार को भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चौथे टेस्ट मैच के 5वें और आखिरी दिन का रोमांचक खेल देखने को मिलेगा. इसके अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग, काउंटी चैंपियनशिप, पपुआ न्यू गिनी और अमेरिका, इंग्लैंड अंडर 19 बनाम वेस्टइंडीज अंडर 19 टीम, सेकंड इलेवन चैंपियनशिप के मुकाबले खेले जाएंगे. भारत ने द ओवल टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड को 368 रन का लक्ष्य दिया.
भारत ने अपनी दूसरी पारी में 466 रन का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके लिए ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतक जड़ा जबकि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अर्धशतक जमाए. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई विकेट नहीं खोया और 32 ओवर में 77 रन बनाए.
IND vs ENG 4th Test: ऋषभ पंत और शार्दुल की शतकीय साझेदारी, भारत ने इंग्लैंड को दिया 368 रन का लक्ष्य
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की अंडर 19 टीम के बीच वनडे मैच
वहीं काउंटी चैंपियनशिप में खेले जा रहे 8 मुकाबलों का आज तीसरा दिन है. पपुआ न्यू गिनी बनाम अमेरिका के बीच सुबह 11 बजे से पहला वनडे मैच खेला जाएगा. वहीं वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की अंडर 19 टीमों के बीच दूसरा यूथ वनडे मैच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. आयरलैंड ए और जिम्बाब्वे के बीच दोपहर 3 बजे से टूर मैच खेला जाएगा. जबकि सेकंड इलेवन चैंपियनशिप में 4 दिवसीय 7 मुकाबले सोमवार से शुरू होंगे.
.
Tags: CPL 2021, Cricket Matches Today, Cricket news, India vs England 2021