होम /न्यूज /खेल /Cricket Matches Today: टी20 वर्ल्‍ड कप में 2 मुकाबले, जानें आज के क्रिकेट मैचों का पूरा शेड्यूल

Cricket Matches Today: टी20 वर्ल्‍ड कप में 2 मुकाबले, जानें आज के क्रिकेट मैचों का पूरा शेड्यूल

Cricket Matches Today: जानें आज के मुकाबलों का पूरा शेड्यूल.

Cricket Matches Today: जानें आज के मुकाबलों का पूरा शेड्यूल.

Cricket Matches today: जानें देश और दुनिया में आज क्रिकेट का कौन सा मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा.

    नई दिल्ली.  हमेशा की तरह आज भी क्रिकेट के मैदान पर हलचल बनी रहेगी . टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के पहले राउंड का आज आखिरी दिन है. कल यानी शनिवार से सुपर 12 के मुक़ाबले खेले जाएंगे. ऐसे में आज का दिन बेहद अहम है. आज ये तय हो जाएगा कि कौन सी दो और टीमें अगले दौर के लिए क्वालिफाई करेगी. बता दें कि बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें सुपर 12 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.

    टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के पहले राउंड में शुक्रवार को आयरलैंड और नामीबिया की टीमें आमने- सामने होगी. दोनों के बीच दोपहर 3.30 बजे मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच शारजाह में होगा. दिन के दूसरे मैच में रात 7 बजकर 30 मिनट पर नीदरलैंड्स और श्रीलंका की टक्कर होगी. इस मैच को जीत कर श्रीलंका अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंचने की कोशिश करेगा.

    कल के नतीजे-बांग्लादेश की जीत
    कप्तान महमूदुल्लाह के तूफानी अर्धशतक और शाकिब अल हसन के आलराउंड खेल की बदौलत बांग्लादेश ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में गुरुवार को पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को 84 रन से हराकर सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई किया.

    यह भी पढ़ें: T20 World Cup: स्कॉटलैंड ने लगाई जीत की हैट्रिक, ओमान को हराकर सुपर-12 के लिए क्वालिफाई भी किया

    यह भी पढ़ें: T20 World Cup: टी20 के 425 विकेट भी नाकाफी, 8700 रन भी बेकार, वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली जगह

    स्कॉटलैंड की जीत
    उधर स्कॉटलैंड ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुरूवार को टी20 विश्व कप के पहले दौर के अपने तीसरे मैच में ओमान को आठ विकेट से हराकर ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल कर सुपर 12 में क्वालीफाई किया. ग्रुप बी में स्कॉटलैंड तीन जीत से छह अंक लेकर पहले और बांग्लादेश चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा.

    Tags: Cricket, ICC T20 World Cup 2021

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें