होम /न्यूज /खेल /मैदान के साथ फिल्मों में भी धमाल मचा चुका है भारतीय दिग्गज, संजय दत्त और सुनील शेट्टी के साथ किया है काम

मैदान के साथ फिल्मों में भी धमाल मचा चुका है भारतीय दिग्गज, संजय दत्त और सुनील शेट्टी के साथ किया है काम

विनोद कांबली फिल्मों में भी कर चुके हैं काम. (Vinod Kambli Instagram)

विनोद कांबली फिल्मों में भी कर चुके हैं काम. (Vinod Kambli Instagram)

टीम इंडिया में कई क्रिकेटर रहे जो मैदान पर धमाल मचाने के लिए जाने गए. लेकिन भारतीय टीम के एक दिग्गज ने क्रिकेट के मैदान ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

विनोद कांबली हिंदी फिल्मों में निभा चुके हैं रोल.
संजय दत्त और सुनील शेट्टी के साथ कर चुके है काम.

नई दिल्ली: टीम इंडिया में कई क्रिकेटर हैं जो मैदान पर धमाल मचाने के लिए जाने गए तो कई ऐसे भी हैं जिन्होंने क्रिकेट के मैदान के साथ फिल्मों में भी धमाल मचाया. भारतीय टीम के दिग्गज बैटर विनोद कांबली मैदान के साथ-साथ फिल्मों में भी धमाल मचाने के लिए जाने गए. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. वह बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और सुनील शेट्टी जैसे स्टार्स के साथ भी काम कर चुके हैं.

विनोद कांबली की पहली फिल्म 2002 में आई थी. जिस फिल्म का नाम अनर्थ था. इसमें संजय दत्त, सुनील शेट्टी जैसे बड़े एक्टर शामिल थे. अनर्थ फिल्म में कांबली ने बंद्या का रोल निभाया है. वहीं 2009 में उन्होंने ‘पल पल दिल के साथ’ फिल्म में काम किया.फिर 2015 में एक कन्नड़ फिल्म बेतांगरे में काम किया.

मटन खाने के चक्कर में तेज गेंदबाज पर चढ़ गया रवि शास्त्री का पारा, लगाई डांट तो अकेले पलटा पूरा मैच

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ ICC टेस्ट रैंकिंग में मचाई खलबली, हासिल किया टॉप खिलाड़ियों में स्थान

इसके अलावा विनोद ने डीडी नेशनल पर एक सीरियल मिस इंडिया में टेलीविजन डेब्यू किया था. वह 2002 में डीडी नेशनल पर दिखे थे.

विनोद कांबली का करियर
बता दें कि विनोद मुंबई में जन्मे एक बेहतरीन खिलाड़ी थे. उन्होंने भारत के लिए कुल 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 1084 और 2477 रन बनाए. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 2 दोहरे शतक दर्ज है. वहीं वनडे में भी उन्होंने 2 शतक जड़े हैं. कांबली ने साल 2000 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था. फिर कांबली ने साल 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

Tags: Sanjay dutt, Suniel Shetty, Team india, Vinod Kambli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें