होम /न्यूज /खेल /VIDEO: धोनी ने IPL 2023 से पहले दिखाए तेवर, बड़े-बड़े छक्के जड़ बॉलरों को डराया

VIDEO: धोनी ने IPL 2023 से पहले दिखाए तेवर, बड़े-बड़े छक्के जड़ बॉलरों को डराया

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2023 के लिए तैयारी शुरू कर दी है. (PIC: PTI)

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2023 के लिए तैयारी शुरू कर दी है. (PIC: PTI)

MS Dhoni smashes sixes in Chennai: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (I ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं.
सीएसके ने आईपीएल 2023 नीलामी में बेन स्टोक्स को खरीदा है.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 2023 सीजन शुरू होने में अब दो से भी कम महीनों का वक्त बचा है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के 16वें सीजन के लिए अपने तेवर फैन्स को दिखा दिए हैं. 41 साल के धोनी चेन्नई पहुंच चुके हैं और नेट्स पर पसीना बहाना शुरू कर दिया है. धोनी चेन्नई में आईपीएल के लिए नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं और छक्के लगाकर अपनी मंशा भी जाहिर कर रहे हैं.

चार बार के आईपीएल चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से टूर्नामेंट के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. उन्होंने अपनी टीम को पांचवी बार जीत दिलाने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें बड़े-बड़े छक्के लगाते हुए देखा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि धोनी किस तरह नेट्स बॉलरों की गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचा रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी अब सिर्फ आईपीएल में ही खेल रहे हैं.

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर की पत्नी ने भारत में तोड़ा दम, नशे की लत छोड़ी, फिर 17 साल छोटी लड़की से कर ली शादी

पिछले कुछ सालों से महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के लिए तैयारी महीनों पहले शुरू कर देते हैं और इस बार भी कुछ अलग नहीं हुआ है. आईपीएल शुरू होने में अभी 2 महीने से ज्यादा का वक्त है, लेकिन धोनी ने चेन्नई पहुंचकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. धोनी के यह विशाल छक्के जड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैन्स इस वीडियो को देखकर कमेंट कर रहे हैं कि उन्हें धोनी के सिक्स देखकर रोंगटे खड़े हो रहे हैं.

बता दें कि आईपीएल 2022 में रवींद्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद महेंद्र सिंह धोनी फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बन गए. आईपीएल के पिछले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी ने साफतौर पर कहा था कि वह चेन्नई के दर्शकों के सामने ही अपने आईपीएल करियर का अंत करना चाहते हैं. चूंकि आईपीएल होम एंड अवे फॉर्मेट में वापसी करेगा. ऐसे में धोनी और प्रशंसकों की यह इच्छा पूरी हो सकती है. आईपीएल 2022 के दौरान धोनी ने कहा था, ”निश्चित तौर पर मैं अगले साल खेलूंगा. चेन्नई में नहीं खेलना अनुचित होगा. सीएसके के प्रशंसकों के लिए यह अच्छा नहीं होगा. 2023 मेरा आखिरी साल होगा या नहीं, यह देखते हैं.”
दिनेश कार्तिक ने पत्नी के साथ शेयर की रोमांटिक PHOTO, लेकिन फैन्स पड़ गए मुरली विजय के पीछे

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 का सीजन काफी खराब रहा था. टीम टूर्नामेंट में नौवें स्थान पर रही थी और सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई थी. हालांकि, इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ने के बाद टीम मजबूत नजर आ रही हैं. इसके साथ ही ऐसा भी माना जा रहा है कि धोनी के बाद स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया जा सकता है.

Tags: Chennai super kings, IPL 2023, Ms dhoni

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें