नई दिल्ली. अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल के मौजूदा सीजन के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से मात दी. इस मैच में चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (99) और डेवोन कॉनवे (85*) ने शानदार प्रदर्शन किया और 182 रन की ओपनिंग साझेदारी की. ‘कैप्टन कूल’ से मशहूर धोनी हालांकि मुकाबले के अंतिम ओवर में अपना आपा खो बैठे और युवा पेसर मुकेश चौधरी पर गुस्सा हो गए.
चेन्नई सुपर किंग्स ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए सीजन के 46वें मैच में 2 विकेट खोकर 202 रन बनाए. हैदराबाद टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बना लिए थे. कप्तान धोनी ने पारी के अंतिम ओवर के लिए गेंद मुकेश चौधरी को थमाई. निकोलस पूरन बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा. इसके बाद अगली गेंद पर चौके से अपना अर्धशतक पूरा किया. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना और चौथी गेंद वाइड रही जिसे देखकर धोनी गुस्सा हो गए.
इसे भी देखें, ‘मुझे येलो जर्सी में आप देखेंगे लेकिन’…धोनी ने भविष्य में IPL खेलने को लेकर बोली बड़ी बात
मुकेश चौधरी ने विंडीज टीम के बल्लेबाज निकोलस पूरन को लेग-साइड की तरफ गेंद फेंकी जिसे अंपायर ने वाइड करार दिया. कप्तान धोनी को तब गेंदबाज पर नाराज होते हुए और ऑफसाइड पर सेट किए गए फील्डरों की ओर इशारा करते हुए देखा गया, जो शायद यह संकेत दे रहा था कि उन्हें ऑफ स्टंप पर जाना चाहिए था. इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
MS angry at Mukesh in the final over! I mean who wouldn’t be😃🙏#CSKvSRH #IPL2022 pic.twitter.com/RGShsHcs9O
— Navya #WhistlePodu #AavaDe (exam era) (@SweptForASix) May 1, 2022
फिर अगली दोनों गेंदों पर पूरन ने छक्के जड़े. चौथी गेंद पर 84 मीटर लंबा जबकि 5वीं गेंद पर 73 मीटर लंबा छक्का पूरन ने लगाया. आखिरी गेंद पर सिंगल मिला और हैदराबाद टीम इस ओवर में 24 रन बनाने में कामयाब रही जिससे उसका कुल स्कोर 6 विकेट पर 189 रन हो गया. इस तरह चेन्नई ने अपनी तीसरी जीत दर्ज की और उसके अब 9 मैचों से 6 अंक हो गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, CSK vs SRH, IPL 2022, Ms dhoni, Viral video
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी
Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले
PHOTOS: झांसी के 13 साल के अर्शप्रीत के हुनर की दुनिया दीवानी, नाम पर दर्ज हैं तीन रिकॉर्ड