CSK vs MI: फाफ डुप्लेसी मौजूदा सीजन में 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. (Faf Du Plessis Instagram)
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के मुकाबले आज से शुरू हो रहे हैं. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच दुबई में खेला जाएगा. मैच में मुंबई का पलड़ा भारी माना जा रहा है. लेकिन चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) ने मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. वे अब तक 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. दूसरी ओर मुंबई की पूरी टीम सिर्फ 4 अर्धशतक लगा सकी है. मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
फाफ डुप्लेसी मैच में उतर सकते हैं. हालांकि उनके चोटिल होने की खबर है. लेकिन मैनेजमेंट का कहना है कि वे पूरी तरह फिट हो चुके हैं. वे मौजूदा सीजन के 7 मैच में 64 की औसत से 320 रन बना चुके हैं. 4 अर्धशतक के अलावा 29 चौके और 13 छक्के भी जड़े हैं. स्ट्राइक रेट 145 का है, जो टी20 के लिहाज से बेहतरीन है. नाबाद 95 रन उनकी सबसे बड़ी पारी रही है.
टी20 में लगा चुके हैं शतक
दक्षिण अफ्रीका के 37 साल के इस बल्लेबाज को हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. लेकिन ओवरऑल टी20 में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. वे 257 मैच में 31 की औसत से 6532 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 42 अर्धशतक लगाया है. वे 573 चौके और 203 छक्के भी लगा चुके हैं. स्ट्राइक रेट 129 का है. 50 टी20 इंटरनेशनल में फाफ डुप्लेसी 36 की औसत से 1528 रन बना चुके हैं. एक शतक और 10 अर्धशतक जड़ा है. स्ट्राइक रेट 134 का है.
आईपीएल में 2500 से अधिक रन बना चुके हैं
फाफ डुप्लेसी 2012 से आईपीएल में उतर रहे हैं. वे चेन्नई के अलावा पुणे से भी खेल चुके हैं. वे टी20 लीग के 91 मैच में 35 की औसत से 2622 रन बना चुके हैं. 20 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 131 का है. मुंबई इंडियंस की ओर से मौजूदा सीजन में कप्तान रोहित शर्मा, कायरन पोलार्ड, क्विंटन डि कॉक और सूर्यकुमार यादव ने एक-एक अर्धशतक लगाया है. मुंबई टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है और सबसे अधिक 5 बार टूर्नामेंट का खिताब भी जीता है. चेन्नई की टीम 3 बार खिताब पर कब्जा कर चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, Cricket news, Faf du Plessis, IPL 2021, MI vs CSK, Ms dhoni, Mumbai indians, Number Game, Rohit sharma