CSK vs MI: ड्वेन ब्रावो ने 8 गेंद पर 23 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के जड़े. (PTI)
दुबई. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने खराब शुरुआत के बाद भी मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ संघर्षपूर्ण स्कोर बनाया. टीम ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में 6 विकेट पर 156 रन बनाए. युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 88 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के सहित कुल 13 बाउंड्री लगाई. मौजूदा सीजन की पहली भिड़ंत में मुंबई ने सीएसके को अंतिम गेंद पर मात दी थी. ऐसे में सीएसके के पास बदला लेने का मौका भी है.
चेन्नई का स्कोर एक समय 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 111 रन था. ऐसे में लग रहा था कि टीम 130 रन तक ही पहुंच सकेगी. लेकिन अंतिम 13 गेंद पर टीम ने 45 रन बना डाले. इसमें से 7 गेंद पर 38 रन बने. इसमें 5 छक्के और 2 चौके शामिल हैं. 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर ब्रावो ने मिल्ने की गेंद पर छक्का लगाया. फिर 19वें ओवर ड्वेन ब्रावो ने ट्रेंट बोल्ट के ओवर में 2 छक्के जबकि गायकवाड़ ने एक चौका और एक छक्का लगाया. पारी के अंतिम ओवर में ऋतुराज ने बुमराह के ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया.
अंतिम 5 ओवर में बने 69 रन
15 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 4 विकेट पर 87 रन था. टीम ने अंतिम 5 ओवर में 69 रन बनाए. इसी की बदौलत टीम 150 का स्कोर पार कर सकी. पहले 6 ओवर के पावरप्ले में टीम सिर्फ 24 रन बना सकी थी और 4 बड़े विकेट गंवा दिए थे. मौजूदा सीजन की बात की जाए तो ऋतुराज गायकवाड़ 8 पारियों में 41 की औसत से 284 रन बना चुके हैं. 3 अर्धशतक लगाया है. 34 चौके और 9 छक्के लगाए हैं.
यह भी पढ़ें: CSK vs MI: मुंबई इंडियंस ने 2 बड़े खिलाड़ी खोए, चेन्नई सुपर किंग्स को मिल गई अच्छी शुरुआत!
मुंबई को हो सकती है मुश्किल
सीएसके ने इस मैच से पहले तक 7 में से 5 मैच जीते हैं. ऐसे में टीम यह मुकाबला जीत लेती है तो उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ 2 मुकाबले ही जीतने होंगे. दूसरी ओर डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई के पास सिर्फ 6 मैच बचेंगे. उसे 4 मैच जीतने पड़ेंगे. यानी उसकी राह बेहद मुश्किल हो जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, Cricket news, IPL 2021, Kieron Pollard, MI vs CSK, Ms dhoni, Mumbai indians, Ruturaj gaikwad