CSK vs MI: फाफ डुप्लेसी और मोईन अली सीएसके की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. (PTI)
दुबई. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के मुकाबले में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) और मोईन अली (Moeen Ali) शून्य पर आउट हुए. इस मैच से पहले दोनों खिलाड़ी टीम की ओर से मौजूदा सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. वे 500 से अधिक रन बनाने के अलावा 25 छक्के भी जड़ चुके थे. प्लेसिस को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने जबकि मोईन को तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने आउट किया. मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या नहीं खेल रहे हैं. प्लेऑफ की रेस का दावा मजबूत करने के लिए मुंबई के लिए यह मैच जीतना जरूरी है.
सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर ने धोनी के फैसले पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि अन्य कोई कप्तान इस नई पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करता. इस मैच से पहले फाफ डुप्लेसी ने 7 मैच में 320 रन बनाए थे. 4 अर्धशतक भी जड़ा था. वे टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने 29 चौके और 13 छक्के लगाए थे.
मोईन ने 12 छक्के के साथ 206 रन बनाए
बाएं हाथ के बल्लेबाज मोईन अली टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. इस मैच से पहले वे 6 मैच में 206 रन बनाए थे. एक अर्धशतक लगाया था. वे 12 छक्के लगा चुके थे. वे डुप्लेसी के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. यानी मोईन और डुप्लेसी इस मैच से पहले 500 से अधिक रन बनाने के अलावा 25 छक्के लगा चुके थे. ऑफ स्पिनर मोईन अली 5 विकेट भी ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें: CSK vs MI: मुंबई इंडियंस ने 2 बड़े खिलाड़ी खोए, चेन्नई सुपर किंग्स को मिल गई अच्छी शुरुआत!
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का कर सकता है बहिष्कार! PCB ने दिया अहम बयान
मौजूदा सीजन में चेन्नई को हरा चुकी है मुंबई
मौजूदा सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हरा चुकी है. ऐसे में टीम इस लय को बरकरार रखना चाहेगी. यूएई की पिच पर मुंबई का प्रदर्शन अच्छा रहा है. 2020 का पूरा आईपीएल सीजन यूएई में खेला गया था और मुंबई ने रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब पर कब्जा किया था. चेन्नई की टीम 3 बार चैंपियन बनी है. लेकिन 2020 में टीम सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए 7वें नंबर पर रही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, Cricket news, Faf du Plessis, IPL 2021, MI vs CSK, Moeen ali, Mumbai indians
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...