IPL 2021 के 44वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए और चेन्नई ने 19.4 ओवर में ये लक्ष्य महज 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स के 18 अंक हो गए और वो इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई. चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा 45 रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए. डुप्लेसी ने 41 रनों की पारी खेली. रायडू ने भी अंतिम लम्हों में नाबाद 17 रन बनाए. धोनी ने छक्का लगाकर टीम को मैच जिताया. हैदराबाद की ओर से साहा ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. हैदराबाद का मिडिल ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप रहा. साहा के बाद अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने 18-18 रनों की पारी खेली. चेन्नई के लिए हेजलवुड ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिये. ड्वेन ब्रावो ने सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट लिये.
हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले जेसन रॉय सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें हेजलवुड ने आउट किया. हैदराबाद की ओर से साहा ने कुछ दर्शनीय शॉट खेले और टीम ने पावरप्ले में 41 रन बनाए. पावरप्ले के तुरंत बाद हैदराबाद को एक और बड़ा झटका लगा. ड्वेन ब्रावो ने कप्तान केन विलियमसन को 11 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन की राह दिखा दी.
हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा
चेन्नई की प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड