बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा तीसरा वनडे
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज को जीतने के लिए भारत (India0 रविवार को मैदान पर उतरेगा. दूसरे वनडे में भारतीय टीम (Team India) ने जीत हासिल करके सीरीज में वापसी की थी. फिलहाल दोनों टीमें एक-एक मुकाबला जीतकर बराबरी पर हैं. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच रविवार को कटक (Cuttack) में खेला जाना है. भारत (India) के पास मौका है कि वह यह आखिरी मैच जीतकर वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ लगातार 10वीं सीरीज में जीत हासिल करें वहीं वेस्टइंडीज की कोशिश होगी कि वह टीम इंडिया को रोक सके. हालांकि देखना होगा कि कटक (Cuttack) का मौसम कहीं रोमांचक मैच का मजा खराब ना करे.
साफ रहेगा कटक का मौसम
फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि कटक (Cuttack) में मौसम साफ रहने वाला है. जहां दिन भर धूप निकली रहेगी वहीं दोपहर में थोड़े बादल आ सकते हैं. शाम होते-होते बादल घिर सकते हैं. हालांकि 22 दिसंबर को कटक में बारिश की कोई संभावना नहीं है जिसका साफ मतलब है कि मैच पर बारिश का असर नहीं होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Deepak chahar, India National Cricket Team, India vs west indies, Navdeep saini, Sports news, West Indies National Cricket Team