CWG 2022: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की लगातार तीसरी जीत. (PTI)
बर्मिंघम. भारतीय महिला क्रिकेट टीम कुछ देर बाद काॅमनवेल्थ गेम्स में (Commonwealth Games 2022) उतरेगी. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उसे ग्रुप राउंड के अंतिम मुकाबले में बारबाडोस को हराना होगा. गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया. कुल 8 टीमों को इसमें जगह दी गई. सेमीफाइनल की 4 में से 3 टीमें तय हो गईं. अंतिम टीम पर फैसला भारत के मैच से होगा. एक मुकाबले में टी20 की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 44 रन से हराया. यह कंगारू टीम की लगातार तीसरी जीत है. वहीं पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार.
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 160 रन का अच्छा स्कोर बनाया. हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. एलिसा हीली 4 और कप्तान मेग लेनिंग भी सिर्फ 4 रन ही बना सकीं. 19 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद बेथ मूनी और ताहिला मैक्ग्रा ने नाबाद शतकीय साझेदारी की. मूनी ने 49 गेंद पर नाबाद 70 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 143 का रहा. 8 चौका और एक छक्का लगाया.
मैक्ग्रा ने बाउंड्री से बनाए 46 रन
ताहिला मैक्ग्रा ने 153 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 78 रन बनाए. उन्होंने 51 गेंद का सामना किया. 10 चौके और एक छक्का लगाया. यानी उन्होंने बाउंड्री से 46 रन बनाए. फातिमा सना और सादिया इकबाल को एक-एक विकेट मिला. जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट पर 116 रन ही बना सकी. फातिमा सना ने नाबाद 35 रन बनाए. कप्तान बिस्माह मारूफ और ओमायमा सोहेल ने 23-23 रन बनाए.
तेज गेंदबाज ताहिला मैक्ग्रा ने बॉल से भी कमाल किया. उन्होंने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिया. ग्रुप-बी की बात करें, तो न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों ने अपने-अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं. श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमें नॉकआउट राउंड से बाहर हो चुकी हैं. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड अंतिम ग्रुप मैच में कल भिड़ेंगे. इस मैच की विजेता टीम सेमीफाइनल में भारतीय टीम से भिड़ सकती है.
.
Tags: Australia, Commonwealth Games, Harmanpreet kaur, Indian women cricketer, Pakistan