2 साल बाद 'मिशन 2019' के लिए वनडे टीम में लौटे डेल स्टेन
Agency:News18Hindi
Last Updated:
डेल स्टेन ने साउथ अफ्रीका के लिए 88 टेस्ट में 421, 116 वनडे 180 और 42 टी20 मैच में 58 विकेट अपने नाम किए हैं.
डेल स्टेनसाउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ डेल स्टेन को 30 सितंबर से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम में चुना गया. आपको बता दें कि 35 साल के स्टेन हाल के दिनों में चोटों से जूझ रहे थे और अक्टूबर 2016 के बाद से वनडे मैच नहीं खेले हैं.
हाल ही में उन्होंने सफेद गेंद से खेलने की इच्छा जताई थी और कहा था कि वह अपने वनडे करियर का अंत इंग्लैंड में 2019 क्रिकेट विश्व कप में खेलकर करना चाहते हैं. स्टेन ने पिछला वनडे मैच 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन में खेला था. जिसमें वह पूरी तरह से असफल रहे थे. स्टेन में उस मैच में 6 की इकोनॉमी से 56 रन लुटाए थे और उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी थी. हालांकि साउथ अफ्रीका ने 31 रन से मैच जीता था.
वैसे इस धाकड़ खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के लिए 88 टेस्ट में 421, 116 वनडे 180 और 42 टी20 मैच में 58 विकेट अपने नाम किए हैं.
हाल ही में उन्होंने सफेद गेंद से खेलने की इच्छा जताई थी और कहा था कि वह अपने वनडे करियर का अंत इंग्लैंड में 2019 क्रिकेट विश्व कप में खेलकर करना चाहते हैं. स्टेन ने पिछला वनडे मैच 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन में खेला था. जिसमें वह पूरी तरह से असफल रहे थे. स्टेन में उस मैच में 6 की इकोनॉमी से 56 रन लुटाए थे और उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी थी. हालांकि साउथ अफ्रीका ने 31 रन से मैच जीता था.
वैसे इस धाकड़ खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के लिए 88 टेस्ट में 421, 116 वनडे 180 और 42 टी20 मैच में 58 विकेट अपने नाम किए हैं.
The Proteas' ODI squad v Zimbabwe has just been announced!
F du Plessis, H Amla, JP Duminy, R Hendricks, I Tahir, Christiaan Jonker, H Klaasen, K Maharaj, A Markram, W Mulder, L Ngidi, A Phehlukwayo, K Rabada, T Shamsi , D Steyn, K Zondo. #ProteaFire pic.twitter.com/SfWLjG3yuz
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) September 14, 2018
डेल स्टेन ने साउथ अफ्रीका टीम में वापसी की खुशी ट्विटर के जरिए जाहिर की.
Hello white ball my old friend...
I’ve come to play with you again 😉🏏
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) September 14, 2018
स्टेन के अलावा इमरान ताहिर की भी करीब 7 माह बाद टीम में वापसी हुई है. वहीं क्रिस्टियन जोंकर वनडे क्रिकेट में डेब्यू करेंगे. जोंकर ने इस साल फरवरी में भारत के खिलाफ एकमात्र टी 20 मैच खेला था. जिम्बाब्वे को साउथ अफ्रीका के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के अलावा तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है.
और पढ़ें