अपने साथियों के साथ डेल स्टेन. (Dale Steyn Instagram)
नई दिल्ली: एक क्रिकेटर बनने से पहले कई खिलाड़ियों के अजीबोगरीब शौक होते हैं. ऐसा ही कुछ शौक दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) का है. डेल स्टेन अपने बचपन के दिनों में मछली मारा करते थे. हालांकि, वह आज भी मछली के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया करते हैं. किसे पता था कि मछली मारने वाला यह गेंदबाज मैदान पर बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाएगा. स्टेन ने अपनी धारदार गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था.
स्टेन सिर्फ तेज गेंदबाजों की मददगार पिचों पर ही असरदार नहीं रहे. बल्कि, उन्होंने भारतीय पिचों पर भी अपनी तेज गेंदबाजी का जलवा दिखाया. साल 2010 में स्टेन ने नागपुर टेस्ट में दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनूस जैसी रिवर्स स्विंग गेंद करते हुए सिर्फ 51 रन देकर सात विकेट झटके थे. उनकी इस प्रदर्शन के काऱण दक्षिण अफ्रीका वो टेस्ट जीतने में सफल रहा. वही टीम इंडिया को हार मिली थी. उन्होंने सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाज का भी विकेट चटकाया था.
साल 2011 में स्टेन ने भारत के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 75 रन देकर 5 विकेट झटके थे. उन्होंने उस सीरीज के तीन मैचों में 21 विकेट लिए थे. तीसरे टेस्ट में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग, चेतेश्वर पुजारा, एमएस धोनी, हरभजन सिंह और इशांत शर्मा का विकेट चटकाया था. हालांकि यह सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो गई थी.
हिंदू लड़की से प्यार कर बैठा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, तमिल रीति-रिवाज से शादी कर बनाया हमसफर
बता दें कि अपने 16 साल के करियर में स्टेन ने कई दिग्गज बल्लेबाजों के नाक में दम किया. उन्होंने 265 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 699 विकेट लिए. उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट (439) टेस्ट क्रिकेट में लिए. साल 2020 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
.
Tags: Dale steyn, Ind vs sa, South Africa Cricket